एक नहीं दो नहीं, लगेंगे इतने डॉक्यूमेंट्स, BHU में दाखिले के लिए देखें लिस्ट
BHU Admission Documents List: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है. BHU ने Spot Round की काउंसलिंग के लिए सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी किया है. दाखिला लेने वाले छात्र महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट देख लें.
BHU Admission Documents List: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) ने UG Courses के तहत शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए दूसरे स्पॉट राउंड (BHU Spot Round) की सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है. ऐसे कैंडिडेट्स जिनका नाम लिस्ट में है, वे आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in पर जाकर अपनी सीट और कट-ऑफ स्कोर चेक कर सकते हैं. अगर आप भी बीएचूय में दाखिला (BHU Admission) लेना चाहते हैं तो आज हम आपको महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट बताएंगे.
BHU Admission Documents List: एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
BHU UG एडमिशन 2025 के स्पॉट राउंड के लिए ये हैं जरूरी दस्तावेज-
- CUET अंकपत्र (Scorecard)
- कक्षा 10 की मार्कशीट और प्रमाण-पत्र
- कक्षा 12 की मार्कशीट और प्रमाण-पत्र
- श्रेणी प्रमाण-पत्र (SC / ST / OBC / EWS अगर लागू हो)
- ट्रांसफर या माइग्रेशन प्रमाण-पत्र
- खेल श्रेणी प्रमाण-पत्र (अगर लागू हो)
- यदि हो तो कर्मचारी संतान प्रमाण-पत्र (BHU स्टाफ वार्ड)
BHU Admission: 17 तारीख तक जमा कर सकते हैं फीस
बीएचयू में स्पॉट राउंड की काउंसलिंग के तहत दाखिला लेने के लिए छात्रों के पास 17 सितंबर तक का मौका है. फीस जमा करने की अंतिम तारीख 17 सितंबर 2025 है. फीस ऑनलाइन Samarth डैशबोर्ड के जरिए जमा करनी होगी.
यह भी पढ़ें- इंजीनियर इस सेक्टर में बना सकते हैं करियर, मिलेगी High Salary
