Admission Notification 2024 : प्लास्टिक टेक्नोलॉजी की करें पढ़ाई, मिलेंगे जॉब के अच्छे मौके 

प्लास्टिक इंडस्ट्री एक व्यापक कार्यक्षेत्र है. आप अगर इस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सिपेट) के कोर्सेज में प्रवेश लेकर भविष्य के लिए एक मजबूत आधार बना सकते हैं...

By Preeti Singh Parihar | May 9, 2024 5:04 PM

Admission Notification 2024 : सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की ओर से आयोजित होनेवाले सिपेट एडमिशन टेस्ट-2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. यह संस्थान इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्लास्टिक टेक्नोलॉजी, प्लास्टिक मोल्ड टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा, प्लास्टिक प्रोसेसिंग एवं टेस्टिंग में पीजी डिप्लोमा करने का मौका देता है. जानें, सिपेट एडमिशन टेस्ट से किन कोर्सेज में मिलेगा प्रवेश और प्लास्टिक टेक्नोलॉजी में मौजूद करियर विकल्पों के बारे में…

कोर्से, जिनमें ले सकते हैं प्रवेश

दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन प्लास्टिक प्रोसेसिंग एंड टेस्टिंग (पीजीडी-पीपीटी). डेढ़ वर्षीय पोस्ट डिप्लोमा इन प्लास्टिक मोल्ड डिजाइन के साथ सीएडी/सीएएम (पीडी-पीएमडी विद कैड/कैम). तीन वर्षीय डिप्लोमा इन प्लास्टिक मोल्ड टेक्नोलॉजी (डीपीएमटी). तीन वर्षीय डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी (डीपीटी).

आवेदन के लिए योग्यता

पीजीडी-पीपीटी के लिए बीएससी (साइंस में तीन वर्षीय डिग्री) आवश्यक है. कैड/कैम के साथ पीडी-पीएमडी के लिए मेकेनिकल/ प्लास्टिक्स/ पॉलीमर/ टूल/ टूल एवं डाई मेकिंग/ उत्पादन/ मेकाट्रोनिक्स/ ऑटोमोबाइल/ पेट्रोकेमिकल्स/ औद्योगिक/ इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा, डीपीएमटी/डीपीटी (सिपेट) या समकक्ष योग्यता चाहिए. डीपीएमटी एवं डीपीटी के लिए 10वीं पास होना आवश्यक है.

प्रवेश के लिए पास करना होगा टेस्ट

सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की ओर से आयोजित अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित प्रवेश परीक्षा सिपेट-2024 के माध्यम से प्रवेश मिलेगा. सिपेट कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) है, जिसमें प्रवेश की योग्यता एवं जीके आधारित ऑब्जेक्टिव टाइप के 100 प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा एक घंटे की होगी और इसका आयोजन 6 जून, 2024 को किया जायेगा. कोर्स के अनुसार प्रश्नों के पैटर्न एवं पाठ्यक्रम की जानकारी नोटिफिकेशन में उपलब्ध है.

देश के कई शहरों में है सिपेट सेंटर

अगरतला, अहमदाबाद, अमृतसर, औरंगाबाद, बद्दी, बालासोर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंद्रपुर, चेन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, ग्वालियर, हैदराबाद, हाजीपुर, हल्दिया, इम्फाल, जयपुर, कोच्चि, कोरबा, लखनऊ, मुदरै, मुरथल, मैसूर, रायपुर, रांची, विजयवाड़ा और वाराणसी.

ऐसे करें आवेदन

सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सिपेट) की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 31 मई, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.cipet.gov.in/academics/cat2024/Advertisement.pdf

Next Article

Exit mobile version