CRPF में कांस्टेबल के 9212 पदों पर भर्ती, 24 अप्रैल तक आवदेन का मौका, योग्यता, चयन प्रकिया समेत डिटेल जानें

CRPF Recruitment 2023: सीआरपीएफ ने कांस्टेबल के 9212 पदों पर भारतीय पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. आवेदन करने का तरीका, योग्यता, चयन प्रक्रिया समेत पूरी डिटेल यहां पढ़ें...

By Prachi Khare | April 17, 2023 7:33 PM

CRPF Recruitment 2023: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने कांस्टेबल के 9212 पदों पर भारतीय पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. इस वैकेंसी के तहत कौन-कौन से पदों पर नियुक्ति की जाएगी. चयन प्रक्रिया क्या है. योग्यता, उम्र सीमा और आवदेन का तरीका जानने के लिए आगे पढ़ें…

वैकेंसी डिटेल्स

कुल 9212 पदों में ड्राइवर के 2372, मोटर मेकेनिक के 544, मोची के 151, कारपेंटर के 139, टेलर के 242, ब्रास बैंड के 172, पाइप बैंड के 51, बगलर के 1340, माली के 92, पेंटर के 56, कुक के 2429, वाशरमैन के 403, नाई के 303, सफाई कर्मचारी के 811 पद शामिल हैँ. इन पदों में पुरुषों के लिए 9105 और महिलाओं के लिए 107 पद आरक्षित हैं. सीआरपीएफ में यह रिक्तियां राज्य/ संघ राज्य क्षेत्र वार निर्धारित की गयी हैं, ऐसे में उम्मीदवारों के लिए डोमिसाइल/ परमानेंट रेजिडेंस एप्लीकेशन फॉर्म जमा करना आवश्यक है. कुल 9212 पदों में बिहार में महिलाओं के 9 एवं पुरुषों के  726 पद हैं. झारखंड में महिलाओं के 3 एवं पुरुषों के 293 पद हैं, वहीं पश्चिम बंगाल में महिला के 5 और पुरुष के 707 पद भरे जायेंगे.

जरूरी योग्यता 

कांस्टेबल ड्राइवर पद के लिए मान्यताप्राप्त संस्थान से 10वीं पास होने के साथ एचएमवीएल ड्राइविंग लाइसेंस रखनेवाले आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के समय ड्राइविंग टेस्ट देना होगा. अन्य पदों के लिए मांगी गयी योग्यता अधिसूचना से प्राप्त करें.

आयु सीमा

आयु सीमा : कांस्टेबल ड्राइवर के लिए आयु 21 से 27 वर्ष व अन्य पदों के लिए 18 से 23 वर्ष तय है.

चयन प्रक्रिया 

अभ्यर्थियों के चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), ट्रेड टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा के आधार पर किया जायेगा.  

Also Read: Admission Alert: डेवलपमेंट स्टडीज में एमए समेत कई कोर्सेज में प्रवेश का मौका, जानें डिटेल
कैसे करें आवेदन 

इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 24 अप्रैल, 2023.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://crpf.gov.in/rec/writereaddata/Portal/Recruitment_Advertise/ATTAC HMENTS/263_1/1_145032023.pdf

Next Article

Exit mobile version