Union Budget 2023: क्या है यूनियन बजट? हर साल क्यों किया जाता है पेश ? जानें आसान शब्दों में

आज हम आपको आम बजट या फिर यूनियन बजट के बारे में कई चीजें विस्तार से बताने वाले हैं जैसे कि- आम बजट क्या है और कैसे काम करता है, बता दिए इसे हर साल 1 फरवरी को जनता के सामने पेश किया जाता है. चलिए जानते हैं इसे आम बजट क्यों कहा जाता है.

By Vyshnav Chandran | February 1, 2023 4:28 PM

Union Budget: यूनियन बजट या फिर आम बजट हर साल की पहली फरवरी को पेश किया जाता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि यह आम बजट या फिर यूनियन बजट क्या है ? इसे क्यों तैयार किया जाता है? इसे तैयार किये जाने के पीछे मकसद क्या है? किस तरह ये हमसे जुड़ा हुआ है ? अगर आप नहीं जानते हैं तो आज हम आपको इन्हीं सवालों के जवाब विस्तार से देने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं.

क्यों कहा जाता है आम बजट

अगर आप सोच रहे हैं कि इसे आम बजट क्यों कहा जाता है तो बता दें- इसे आम बजट इसी लिए कहा जाता है क्योंकि जिस तरह से आप अपने घर का बजट बनाते हैं यानी आपकी कमाई कितनी है खर्चे कितने हैं पैसे कितने बचेंगे ठीक उसी तरह वित्त मंत्री पूरे देश का बजट बनाते हैं की सरकार की कमाई कितनी होगी? कहां-कहां से होगी ? और इस कमाई से सरकार कहां-कहां खर्च करने वाली है.

हमारे घर के बजट और यूनियन बजट में क्या है अंतर

हमारे घर के बजट और यूनियन/आम बजट में केवल एक ही फर्क है, आपके घर का जो बजट तैयार होता है उसमें खर्चे कम होते है और आमदनी ज्यादा होती है और आप कुछ न कुछ पैसे बचाने की कोशिश करते हैं. लेकिन, सरकार के बजट में आम तौर पर खर्चे ज्यादा होते हैं और कमाई कम. इसी वजह से इसे गाटे वाला आम बजट. बता दें इसकी भरपाई सरकार उधार लेकर पूरा करती है.

Next Article

Exit mobile version