शादियों के सीजन में सोने ने तोड़ा रिकॉर्ड, चांदी भी हुआ महंगा, जानें आज का लेटेस्ट रेट

Gold Price Today: शादी-विवाह के सीजन की मजबूत मांग और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के दरों में कटौती के संकेत ने सोने की कीमतों में आग लगा दी है. 27 नवंबर को 24 कैरेट गोल्ड का भाव दिल्ली में 1,28,070 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी उछाल जारी है.

Gold Price Today: भारतीय सराफा बाजार में खरीदारों के लिए यह एक महत्वपूर्ण दिन रहा, क्योंकि सोने की कीमतें लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में तेज हुईं. 27 नवंबर को 24 कैरेट सोने ने राजधानी दिल्ली में 1,28,070 रुपए प्रति 10 ग्राम का आंकड़ा छू लिया जो इसके मजबूत होते रुख को दर्शाता है. अन्य शहरों में भी रेट में वृद्धि दर्ज की गई है.

कीमतों में इस वृद्धि का मुख्य कारण यह है कि देश में विवाह उत्सवों का मौसम शुरू हो चुका है जिससे ज्वेलरी की मांग अचानक बढ़ गई है. घरेलू मांग के अलावा, अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में धातु की कीमतों में मजबूती भी एक प्रमुख कारक है. वैश्विक स्तर पर सोने का हाजिर मूल्य 4,164.30 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.

इन शहरों में 24 और 22 कैरेट सोने का रेट

शहर22 कैरेट गोल्ड24 कैरेट गोल्ड
दिल्ली, जयपुर, लखनऊ1,17,4101,28,070
मुंबई, चेन्नई, कोलकाता1,17,2601,27,920
अहमदाबाद, भोपाल1,17,3101,27,970
पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद 1,17,2601,27,920

अमेरिकी अर्थव्यवस्था का डेटा दे रहा धातुओं को सहारा

सोने को मजबूत करने वाले अन्य कारकों में अमेरिकी केंद्रीय बैंक (फेडरल रिजर्व) के अधिकारियों के हालिया बयान शामिल हैं. फेड गवर्नर क्रिस्टोफर वालर ने लेबर मार्केट में कुछ नरमी को देखते हुए दिसंबर में प्रमुख ब्याज दरों में 0.25% की संभावित कमी का संकेत दिया है. ब्याज दरों में कटौती का संकेत मिलने से सोने जैसे गैर-उपज (non-yielding) वाली संपत्तियों में निवेश बढ़ता है. हालांकि, वालर ने अंतिम निर्णय से पहले लंबित आर्थिक डेटा का इंतजार करने की बात कही है.

चांदी की भी कीमतें बढ़ीं और 200 डॉलर तक पहुंचने का अनुमान

सोने के साथ-साथ, सिल्वर (चांदी) की कीमतों में भी जोरदार तेजी आई है. 27 नवंबर को चांदी का भाव 1,69,100 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है, वैश्विक बाजार में चांदी 52.37 डॉलर प्रति औंस पर है, वित्तीय विशेषज्ञ और ‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने चांदी के भविष्य को लेकर बड़ा अनुमान लगाया है. उनका मानना ​​है कि चांदी जल्द ही 70 डॉलर और 2026 तक 200 डॉलर प्रति औंस के स्तर तक पहुँच सकती है.

Also Read: डेयरी बिजनेस के लिए सरकार देती है 42 लाख का लोन और सब्सिडी, जानें आवेदन प्रॉसेस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Anshuman Parashar

अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के लिए बिजनेस की लेटेस्ट खबरों पर काम कर रहे हैं. इसे पहले बिहार की राजनीति, अपराध पर भी इन्होंने खबरें लिखी हैं. बिहार विधान सभा चुनाव 2025 में इन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >