Share Market News: शेयर बाजारों में छह दिन से जारी गिरावट का सिलसिला थमा, सेंसेक्स 180 अंक चढ़ा

Share Market News Today: तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 180.22 अंक यानी 0.34 प्रतिशत बढ़कर 52,973.84 पर पहुंच गया. दिन में कारोबार के दौरान यह एक समय 634.66 अंक के उछाल के साथ 53,428.28 अंक तक गया था.

By Agency | May 16, 2022 7:23 PM

Share Market News Today: वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच बैंकिंग, ऊर्जा और वाहन क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में उछाल के साथ घरेलू शेयर बाजारों में पिछले छह कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया. सोमवार को सेंसेक्स 180 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ.

सेंसेक्स 52,973.84 अंक पर पहुंचा

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 180.22 अंक यानी 0.34 प्रतिशत बढ़कर 52,973.84 पर पहुंच गया. दिन में कारोबार के दौरान यह एक समय 634.66 अंक के उछाल के साथ 53,428.28 अंक तक गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 60.15 अंक यानी 0.38 प्रतिशत की बढ़त लेकर 15,842.30 अंक पर बंद हुआ.

7 सत्रों में पहली बार निफ्टी में आयी मजबूती

इस तरह सात सत्रों में पहली बार निफ्टी में मजबूती आयी है. एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा, ‘बढ़ती मुद्रास्फीति और इसके विवेकाधीन खर्च पर प्रभाव के चलते निवेशकों के चिंता के बीच वाहन और बैंक शेयरों ने स्थानीय बाजार को बढ़त दर्ज करने में मदद की.’

Also Read: Share Market Crash: रूसी बम धमाकों के शोर से शुरुआती कारोबार में बाजार धड़ाम, सेंसेक्स में बड़ी गिरावट
इन कंपनियों के शेयर चढ़े

सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी के शेयरों में सबसे अधिक 3.05 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी. बजाज फाइनेंस, मारुति, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, टाइटन और एचडीएफसी बैंक के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए.

इन कंपनियों के शेयर टूटे

दूसरी तरफ, आईटी और एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में गिरावट ने बाजार में बढ़त को सीमित कर दिया. इस दौरान, अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में सबसे अधिक 3.01 प्रतिशत की गिरावट हुई. एशियन पेंट्स, आईटीसी और टीसीएस के शेयर भी टूट गये.

Also Read: Share Market News: विदेशी निवेशकों की मुनाफावसूली और ब्याज दरें बढ़ने की आशंका में सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम
चीन के शेयर बाजार में गिरावट

इसके अलावा बीएसई मिडकैप 1.51 फीसदी बढ़कर 22,145.10 अंक पर तथा बीएसई स्मॉलकैप 1.15 प्रतिशत की बढ़त लेकर 25,605.99 अंक पर पहुंच गया. एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे, जबकि दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और चीन के शंघाई कंपोजिट में मामूली गिरावट दर्ज की गयी.

यूरोपीय बाजार में मिला-जुला रुख

यूरोपीय शेयर बाजार दोपहर के सत्र में मिले-जुले रुख के साथ कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी शेयर बाजारों में शुक्रवार को मजबूती रही. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 111 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

Also Read: युद्ध की वजह से बढ़ रही है महंगाई, RBI अगस्त तक 0.75 फीसदी बढ़ा सकता है रेपो रेट
अमेरिकी बांड में निवेश कर रहे विदेशी संस्थागत निवेशक

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘विदेशी संस्थागत निवेशक ऊंचा रिटर्न दे रहे अमेरिकी बांडों में निवेश कर रहे हैं, ऐसे में भारतीय बाजारों में उनकी बिकवाली का सिलसिला जारी है.’

अंतिम घंटे में हुई भारी बिकवाली

उन्होंने कहा, ‘नकारात्मक वैश्विक संकेतों के कारण वैश्विक शेयर बाजारों में कमजोरी के चलते अंतिम घंटे में भारी बिकवाली हुई.’ शेयर बाजार से मिले आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों का घरेलू बाजारों से निकासी का सिलसिला जारी है. उन्होंने शुक्रवार को 3,780.08 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.

Next Article

Exit mobile version