Suresh Raina and Shikhar Dhawan’s salary: रैना और धवन की करोड़ों की संपत्ति जब्त, जाने आखिर कितनी संपत्ति के मालिक है दोनो?
Suresh Raina and Shikhar Dhawan's salary: क्रिकेट और बॉलीवुड की चमक-दमक के बीच अचानक एक बड़ी खबर ने सबको चौंका दिया है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व क्रिकेटर्स सुरेश रैना और शिखर धवन की कुल 11.14 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है. इसमें रैना के म्यूचुअल फंड निवेश और धवन की अचल संपत्ति शामिल है. यह कार्रवाई 1xBet और इसके सरोगेट ब्रांड्स की अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी की जांच के तहत की गई है. सवाल उठता है कि क्या सिर्फ संपत्ति ही निशाना बनी है या इसके पीछे बड़ी मनी लॉन्ड्रिंग की गुत्थी छुपी है. ED ने कई बड़े नामों से पूछताछ भी की है. अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि आगे क्या खुलासा होगा?
Suresh Raina and Shikhar Dhawan’s salary: क्रिकेट और बॉलीवुड की दुनिया हमेशा चर्चाओं में रहती है, लेकिन हाल ही में सुरेश रैना और शिखर धवन की संपत्ति पर ED की कार्रवाई ने सबको हैरान कर दिया है. कुल 11.14 करोड़ रुपये की जब्ती ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या खेल और फिल्मों की चमक-दमक के पीछे कुछ बड़े राज भी छुपे हैं? यह मामला सिर्फ संपत्ति का नहीं बल्कि अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हुआ है. अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि ED आगे कौन-कौन से बड़े नामों पर कार्रवाई कर सकती है.
क्या है पूरा मामला?
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हाल ही में पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन की कुल 11.14 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है. इसमें रैना के म्यूचुअल फंड निवेश 6.64 करोड़ रुपये और धवन की अचल संपत्ति 4.5 करोड़ रुपये शामिल हैं. ED की ये कार्रवाई 1xBet और इसके सरोगेट ब्रांड्स 1xBet और 1xBet स्पोर्टिंग लाइन्स की अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी जांच के तहत हुई है.
क्यों हुई कार्रवाई?
जांच में पता चला कि रैना और धवन ने इन प्लेटफार्म्स के प्रचार में विदेशी संस्थाओं के साथ सौदे किए थे. इन विज्ञापनों के लिए भुगतान ऐसे तरीके से किया गया कि अवैध सट्टेबाजी से कमाई गई रकम को छुपाया जा सके. ED के अनुसार, ये ऑनलाइन सट्टेबाजी और गेमिंग से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामलों का हिस्सा है.
दोनो की कुल कमाई कितनी है?
BCCI की रिपोर्ट के अनुसार, सुरेश रैना की कुल सैलरी 9.5 करोड़ रुपये है और शिखर धवन की 12.5 करोड़ रुपये है. यानी जो संपत्ति ED ने जब्त की है, वह उनके कुल नेट वर्थ का एक हिस्सा है, लेकिन इससे उनके पूरे करियर की कमाई प्रभावित नहीं होती है.
ALSO READ: Anunay Sood: 10 करोड़ का इन्फ्लुएंसर कर गया दुनिया को अलविदा!
क्या सिर्फ क्रिकेटर ही प्रभावित हुए?
नहीं, ED ने पिछले कुछ हफ्तों में कई बड़े नामों से पूछताछ की है. इनमें युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, सोनू सूद, मिमी चक्रवर्ती और अंकुश हाजरा शामिल हैं. कुछ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से भी पूछताछ की गई थी.
क्या आगे और कार्रवाई होगी?
माना जा रहा है कि ED ऑनलाइन सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में आगे और भी क्रिकेटर्स और फिल्मी सितारों के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है.
ALSO READ: Emmvee Photovoltaic Power का अपकमिंग IPO: 11 नवंबर को 2,900 करोड़ रुपये का आईपीओ देने वाली है दस्तक!
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
