पहले एसआईपी को जानें
सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान को संक्षेप में एसआईपी भी कहते हैं. इसके जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश किया जाता है. खास बात यह है कि एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करने पर बाजार की स्थिति चाहे जैसी भी हो, म्यूचुअल फंड में जमा आपके पैसों का नुकसान नहीं होगा. यानी इससे आपको घाटा नहीं होगा. यदि आप अनुशासित और व्यवस्थित तरीके से दैनिक या मासिक आधार पर एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में पैसा जमा करते हैं, तो आपको कंपाउंडिंग के कारण लंबे समय में अपने से बंपर रिटर्न भी मिलता है.
एसआईपी कैलकुलेटर क्या है?
एसआईपी कैलकुलेक्टर एक सरल उपकरण है, जो निवेशकों को एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड निवेश पर मिलने वाले रिटर्न का अंदाजा बता देता है. म्यूचुअल फंड में एसआईपी निवेश हाल के दिनों में काफी पॉपुलर हुआ है. म्यूचुअल फंड एसआईपी कैलकुलेटर संभावित निवेशकों को उनके म्यूचुअल फंड निवेश पर अनुमान देने के लिए डिजाइन किए गए हैं. हालांकि, म्यूचुअल फंड स्कीम द्वारा दिए जाने वाले वास्तविक रिटर्न विभिन्न कारकों के आधार पर भिन्न होते हैं. यह कैलकुलेटर आपके मासिक एसआईपी निवेश के लिए धन लाभ और अपेक्षित रिटर्न की गणना करेगा. वास्तव में, आपको अपने किसी भी मासिक एसआईपी के लिए अनुमानित वार्षिक रिटर्न दर के आधार पर मैच्योर्ड अमाउंट का एक मोटा अनुमान मिलता है.
एसआईपी करोड़पति बनने का ये है फॉर्मूला
एसआईपी म्यूचुअल फंड से अगर आपको करोड़पति बनना है, तो उसके लिए ईजाद किया गया फॉर्मूला बेहद आसान है. आपको केवल उस फॉर्मूले का इस्तेमाल करके नियमित, अनुशासित और व्यवस्थित तरीके से दैनिक, मासिक, त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक या फिर सालाना आधार पर म्यूचुअल फंड में पैसा जमा करते जाना है. निवेश का साइकिल या चक्र किसी कारण से बीच में बाधित हो गया, तो फिर दिक्कत हो सकती है. फिर आपको अगले दिन, अगले महीन, अगले त्रैमासिक या फिर अगले साल दोगुनी राशि जमा करनी होगी. आइए, उन फॉर्मूलों को जानते हैं.
एसआईपी में 100 रुपये रोजाना पर ऐसे मिलेगा 1 करोड़
मान लें कि आपकी उम्र 25 साल है. आपने 25 साल की उम्र से एसआईपी के जरिए किसी म्यूचुअल फंड में रोजाना 100 रुपये जमा करना शुरू किया, तो महीने में 3000 रुपये होंगे. महीने के 3000 रुपये पूरे एक साल में 36,000 रुपये हो जाएंगे. जब आप रोजाना 100 रुपये लगातार 30 साल तक जमा करते जाएंगे, तो इस अवधि में आपके खाते में निवेश की रकम 10,80,000 रुपये हो जाएगी. अब एसआईपी में निवेश करने आपको सालाना 12% के हिसाब से रिटर्न मिलेगा. इस हिसाब से 10,80,000 का 30 साल में आपकी रिटर्न की करम 95,09,741 रुपये हो जाएगी. अब आप निवेश की करम 10,80,000 और रिटर्न की रकम 95,09,741 को जोड़ दें, तो 30 साल में आपके पास 1,05,89,741 की दौलत खड़ी हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें: SIP: सोना-चांदी छोड़ एसआईपी पर टूट पड़े लोग, सितंबर में झोंक दिए 24,509 करोड़
डिस्क्लेमर: प्रभात खबर किसी को भी किसी कंपनी के म्यूचुअल फंड एसआईपी में निवेश करने की सलाह नहीं देता. यह बाजार जोखिमों के अधीन है. किसी एक्सपर्ट से सलाह लेने के बाद ही उचित कदम उठाएं.
इसे भी पढ़ें: Gold Rate: 80 हजार के पार पहुंचने वाला है सोना, चांदी 1 लाख को करेगी टच
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.