कौन से शेयरों में आयी गिरावट, किसमें दिखी बढ़त

शेयर बाजार के बड़े शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी है उनमें मुख्य रूप से एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस और आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े शेयर शामिल हैं. शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 95 अंक से अधिक गिरावट दिखी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2021 10:33 AM

शेयर बाजार के बड़े शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी है उनमें मुख्य रूप से एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस और आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े शेयर शामिल हैं. शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 95 अंक से अधिक गिरावट दिखी. इस दौरान 30 शेयरों वाला सूचकांक 96.18 अंक या 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,852.92 पर कारोबार कर रहा था.

Also Read: पीएफ का पैसा एनपीएस से शेयर में निवेश का विकल्प

अगर निफ्टी की बात करें, तो एनएसई निफ्टी 23.70 अंक या 0.14 प्रतिशत फिसलकर 16,613.20 पर आ गया. सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत की गिरावट एमएंडएम में हुई. इसके अलावा एचडीएफसी, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस और इंडसइंड बैंक गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे.

जिन शेयरों में बढ़त देखने को मिली है उनमें अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, एलएंडटी, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल शामिल हैं. बीएसई सूचकांक 4.89 अंक या 0.01 प्रतिशत बढ़कर 55,949.10 पर बंद हुआ था.

Also Read: रेपो रेट में नहीं हुआ कोई बदलाव, शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्स 51 हजार के पार, निफ्टी भी चढ़ा

निफ्टी 2.25 अंक या 0.01 प्रतिशत बढ़कर 16,636.90 पर बंद हुआ.गुरुवार को सकल आधार पर 1,974.48 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.03 प्रतिशत बढ़कर 71.80 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

Next Article

Exit mobile version