Share Market News: सेंसेक्स ने लगाया 1,172 अंक का गोता, निफ्टी भी 302 अंक फिसला

Share Market News: कारोबार के दौरान यह 1,496.54 अंक यानी 2.56 प्रतिशत तक नीचे चला गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 302 अंक यानी 1.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,173.65 अंक पर बंद हुआ.

By Agency | April 18, 2022 5:16 PM

मुंबई: घरेलू शेयर बाजारों (Share Market News) में गिरावट का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 1,172.19 अंक का गोता लगाकर बंद हुआ. एशिया के अन्य बाजारों में कमजोर रुख के बीच सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले इंफोसिस, एचडीएफसी लिमिटेड और एचडीएफसी बैंक में गिरावट के साथ बाजार नुकसान में रहा. यह लगातार चौथा कारोबारी सत्र है, जब बाजार नीचे आया है.

बीएसई का सेंसेक्स 2.01 फीसदी लुढ़का

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,172.19 अंक यानी 2.01 प्रतिशत लुढ़क कर 57,166.74 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 1,496.54 अंक यानी 2.56 प्रतिशत तक नीचे चला गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 302 अंक यानी 1.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,173.65 अंक पर बंद हुआ. नुकसान में रहने वाले सेंसेक्स के शेयरों में इंफोसिस, एचडीएफसी लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, विप्रो और टीसीएस प्रमुख रूप से शामिल हैं.

लाभ में रहे ये शेयर

दूसरी तरफ एनटीपीसी, टाटा स्टील, मारुति, टाइटन, नेस्ले और महिंद्रा एंड महिंद्रा लाभ में रहने वाले शेयरों में शामिल हैं. इंफोसिस के चौथी तिमाही के परिणाम के बाद कंपनी का शेयर 7.14 प्रतिशत नीचे आया. कंपनी का वित्तीय परिणाम बाजार की उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा. एचडीएफसी बैंक 4.53 प्रतिशत टूटकर 1,398.50 रुपये पर बंद हुआ.

Also Read: Stock Market: शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम, Sensex-Nifty में भारी गिरावट, 1400 अंकों से ज्यादा गिरा सेंसेक्स
एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ 22.8 फीसदी बढ़ा

हालांकि, शनिवार को की गयी घोषणा के अनुसार, निजी क्षेत्र के बैंक का शुद्ध लाभ मार्च, 2022 को समाप्त तिमाही में 22.8 प्रतिशत उछलकर 10,055.2 करोड़ रुपये रहा है. इस बीच, रूस-यूक्रेन युद्ध से वैश्विक आपूर्ति व्यवस्था बाधित होने के चलते कच्चे तेल और अन्य जिंसों के दाम बढ़ने से थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति मार्च महीने में चार माह के उच्चस्तर 14.55 प्रतिशत पर पहुंच गयी.

विदेशी निवेशकों ने 2,061.04 करोड़ रुपये के शेयर बेचे

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट और जापान का निक्की नुकसान में रहे. हांगकांग का हैंगसेंग अवकाश के कारण बंद था. अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.18 प्रतिशत फिसलकर 111.5 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. शेयर बाजार बृहस्पतिवार को महावीर जयंती और डॉ आंबेडकर जयंती तथा शुक्रवार को गुड फ्राइडे के मौके पर बंद रहे. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध रूप से 2,061.04 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.

Next Article

Exit mobile version