Share Market: शेयर बाजार में रौनक, एतिहासिक बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स और निफ्टी, निवेशकों की हुई बंपर कमाई

Share Market Closing Bell: बीएसई सेंसेक्स 999.78 अंक उछलकर 72,720.96 के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 281.05 अंक चढ़कर 21,928.25 के अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया.

By Madhuresh Narayan | January 12, 2024 3:47 PM

Share Market Closing Bell: सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियों के शेयरों में तेज उछाल आने से घरेलू शेयर बाजारों के मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार को कारोबार के दौरान अपने नए सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गए. कारोबार के कुछ अंतिम पलों में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 999.78 अंक उछलकर 72,720.96 के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 281.05 अंक चढ़कर 21,928.25 के अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. सेंसेक्स की कंपनियों में से इन्फोसिस के शेयर ने लगभग आठ प्रतिशत की छलांग लगाई. इसी तरह टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के सकारात्मक नतीजों से इसके शेयर भी लगभग चार प्रतिशत तक उछल गए. इसके अलावा टेक महिंद्रा, विप्रो और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर भी उछाल दर्ज करने में सफल रहे. पिछले कारोबारी दिवस पर बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 63.47 अंक चढ़कर 71,721.18 और निफ्टी 28.50 अंक बढ़कर 21,647.20 पर बंद हुआ था.

Also Read: Share Market Capital: सुस्त रही साल 2024 की शुरूआत, टॉप 6 कंपनियों ने गंवाया 57,408 करोड़ रुपये

इन शेयरों में दिखी तेजी

नेशनल स्टॉक एक्सेंज में लिस्टेंड 2636 कंपनियों में से 1349 कंपनियों के स्टॉक ने हरे निशान के साथ कारोबार किया. जबकि, 1179 कंपनियों के शेयर भाव गिरे. 108 कंपनियों के स्टॉक रेट में कोई परिवर्तन नहीं हुआ. इसमें से 252 कंपनियों के शेयर 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचे. आज बाजार में आईटी इंडेक्स में पांच प्रतिशत की तेजी देखने को मिली. कंपनियों में तेजी के बदौलत निफ्टी आईटी 1800 अंक उछल गया. रियल्टी इंडेक्स 2 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1 फीसदी की तेजी आयी. Infosys, TCS, Wipro, LTIMindtree और Tech Mahindra निफ्टी के टॉप गेनर रहें. जबकि, Nestle India, HUL, Asian Paints, Reliance Industries और Bharti Airtel इस सूचकांक के टॉप लूजर में शामिल हुए. आज बाजार कंपनियों के नतीजों से उत्साहित नजर आया.

कैसा था सुबह का कारोबार

ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेतों के बीच सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर में तूफानी तेजी देखने को मिली. तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 492.71 अंक उछलकर 72,213.89 अंक पर कारोबार कर रहा था. जबकि, निफ्टी 141.95 अंक चढ़कर 21,789.15 अंक पर पहुंच गया था. सेंसेक्स में इन्फोसिस के शेयरों में करीब 6 प्रतिशत का उछाल देखने को मिल रहा है. अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे.

निफ्टी ने बनाया रिकार्ड

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी नयी ऊंचाई पर पहुंच गया है. कारोबार के दौरान ये सुबह 11 बजे 180 अंक उछलकर 21,848.20 अंक के सर्वाधिक उच्च स्तर को छू गया. आज सुबह घरेलू इक्विटी बेंचमार्क निफ्टी 50 पिछले बंद स्तर के मुकाबले 21,773.55 पर खुला था. इसके बाद, सूचकांक में करीब एक प्रतिशत की तेजी देखने को मिली. निफ्टी 50 के 50 कंपनियों में से 28 के शेयरों में उछाल देखने को मिला. जबकि, 22 शेयरों में गिरावट देखने को मिला.

Next Article

Exit mobile version