Job Loss News : इस बड़ी सरकारी कंपनी के कई कर्मचारियों की नौकरी खतरे में, जानिए पूरा मामला

Job Loss : स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इण्डिया लिमिटेड (SAIL, सेल) कोलकाता में अपने कच्चे माल के डिवीजन मुख्यालय को कभी भी ‘‘बंद'' कर सकता है. यह निर्णय इकाई से जुड़े संविदा कर्मचारियों (Non contractual workers) के लिए एक बड़ा झटका होगा. हालांकि इस मामले में अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

By Agency | June 14, 2021 6:35 AM
  • सेल कोलकाता डिवीजन मुख्यालय को कर सकता है ‘‘बंद”

  • कर्मचारियों की नौकरी जाने का खतरा

  • सेल कोलकाता में अपने कच्चे माल के डिवीजन मुख्यालय को कभी भी ‘‘बंद” कर सकता है

Job Loss : स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इण्डिया लिमिटेड (SAIL, सेल) कोलकाता में अपने कच्चे माल के डिवीजन मुख्यालय को कभी भी ‘‘बंद” कर सकता है. यह निर्णय इकाई से जुड़े संविदा कर्मचारियों (Non contractual workers) के लिए एक बड़ा झटका होगा. हालांकि इस मामले में अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

सूत्रों ने जानकारी दी है कि ‘‘कंपनी के बोर्ड ने कोलकाता में डिवीजन मुख्यालय को बंद करने और अपनी खानों का नियंत्रण उनके स्थान के आधार पर राउरकेला स्टील प्लांट (ओडिशा) और बोकारो स्टील प्लांट (झारखंड) को स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है.

सूत्रों के अनुसार ओडिशा में स्थित सेल की खदानें राउरकेला स्टील प्लांट के प्रशासनिक नियंत्रण में आएंगी जबकि झारखंड की खदानें बोकारो स्टील प्लांट के अधिकार क्षेत्र में आएंगी. इस कदम से प्रमुख स्टील कंपनी को सालाना लगभग 40 करोड़ रुपये की बचत होने की संभावना है.

Also Read: टॉप 38 यूनिवर्सिटी से अब कर सकेंगे ऑनलाइन डिस्टेंस कोर्स, घर बैठे ही टॉप लेवल के शिक्षकों से कर सकेंगे पढ़ाई

सूत्रों ने बताया कि कोलकाता स्थित डिवीजन मुख्यालय में गैर-संविदात्मक कर्मचारियों को राउरकेला और बोकारो में स्थानांतरित किया जाएगा. हालांकि संविदा कर्मचारियों की नौकरी को झटका लग सकता है. सूत्रों के अनुसार संविदा कर्मचारियों के एक वर्ग ने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए सेल अध्यक्ष सोमा मंडल से संपर्क किया था. साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हस्तक्षेप की भी मांग की थी.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version