लोन लेने वालों के लिए खुशखबरी, RBI के फैसले के बाद इन 5 बैंकों ने कम किया इंट्रेस्ट रेट

RBI Repo Rate Cut: भारतीय रिज़र्व बैंक की चौथी रेपो कटौती के बाद देशभर में लोन मार्केट तेजी से बदल गया है. 25 बेसिस पॉइंट की ताज़ा कमी ने बैंकों को ब्याज दरें घटाने पर मजबूर किया है, जिससे ग्राहकों की होम, कार और पर्सनल लोन EMI में सीधी राहत मिल रही है.

By Anshuman Parashar | December 8, 2025 11:55 AM

RBI Repo Rate Cut: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने ब्याज दरों के मोर्चे पर लगातार अपनी आक्रामक नीति जारी रखी है. बीते सप्ताह केंद्रीय बैंक द्वारा रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती किए जाने के बाद, देश में ऋण लेने का माहौल बदल गया है. इस कदम ने बैंकों को अपनी दरों को समायोजित करने के लिए प्रेरित किया है, जिससे आम ग्राहकों के लिए होम, कार और पर्सनल लोन की लागत कम हो गई है.

चौथी कटौती के बाद रेपो रेट कितना हुआ?

RBI का यह फैसला साल 2025 में रेपो रेट में चौथी बार की गई कटौती है. फरवरी में शुरू हुई इस कटौती की श्रृंखला ने नीतिगत दर को अब 5.25% के स्तर पर ला दिया है. कुल मिलाकर, इस वर्ष अब तक 1.25% की संचयी कमी दर्ज की गई है. RBI ने मुद्रास्फीति को सफलतापूर्वक नियंत्रित करने के बाद यह कदम उठाया है, जिससे विकास को बढ़ावा देने का रास्ता साफ हुआ है.

किन 5 बैंकों ने सस्ता किया लोन?

बैंक का नामकटौतीनई दरें लागूमुख्य विवरण
बैंक ऑफ इंडिया (BOI)RBLR में 25 bps की कटौती5 दिसंबर सेRBLR 8.35% से घटकर 8.10% हुई.
इंडियन बैंक (Indian Bank)RBLR में 25 bps; MCLR में 5 bps की कटौती6 दिसंबर सेRBLR 8.20% से घटकर 7.95% हुई.
बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB)रेपो-बेस्ड लेंडिंग रेट में 25 bps की कटौती6 दिसंबर सेदर 8.15% से घटकर 7.90% हुई.
करूर वैश्य बैंक (Karur Vysya Bank)MCLR में 10 bps की कटौती7 दिसंबर सेMCLR 9.55% से घटकर 9.45% हुई.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM)रेपो-लिंक्ड रिटेल लोन में 25 bps की कटौती6 दिसंबर सेहोम लोन 7.10% से और कार लोन 7.45%से शुरू.

यह ब्याज दर कटौती उन सभी ग्राहकों के लिए एक सकारात्मक संकेत है जिनके ऋण रेपो रेट से जुड़े हुए हैं, जिससे उनकी मंथली किस्तें (EMIs) कम होंगी और लोन लेना अब अधिक आकर्षक हो जाएगा.

Also Read: सरकारी कर्मचारियों के लिए घर खरीदना हुआ आसान, इस स्कीम से मिल रहा सस्ता होम लोन, जानिए पूरा डिटेल

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.