PM Kisan : पीएम मोदी ने जारी की किसानों को 9वीं किश्त, आपके खाते में पैसा आया या नहीं, ऐसे करें चेक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों की 9 वीं किश्त जारी कर दी. करोड़ों किसानों के खातों में अगस्त-नवंबर की 2000 रुपये की किस्त चली गयी. इस योजना का लाभ देश के 12.11 करोड़ किसानों को मिल रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2021 1:03 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों की 9 वीं किश्त जारी कर दी. करोड़ों किसानों के खातों में अगस्त-नवंबर की 2000 रुपये की किस्त चली गयी. इस योजना का लाभ देश के 12.11 करोड़ किसानों को मिल रहा है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्टर्ड सभी खाते में आज पहुंचे हैं

किसानों के खाते में पीएम मोदी ने भेजी 9 वीं किश्त 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दोपहर12:30 मिनट पर करोड़ों किसानों के खातों में अगस्त-नवंबर की 2000 रुपये की किस्त भेज दी इस योजना का लाभ देश के 12.11 करोड़ किसानों को मिल रहा है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्टर्ड सभी खाते में आज पैसे पहुंच गये . सोमवार यानी आज पीएम नरेंद्र मोदी एक कार्यक्रम में डिजिटल माध्यम से देशभर के 9.75 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 19500 करोड़ रुपये हस्तांतरित कर दिये

Also Read: संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे पीएम मोदी, बनायेंगे इतिहास, पूरी दुनिया होगी गवाह
किन्हें नहीं मिलेगा योजना का लाभ

इस योजना का लाभ सीधे उन किसानों को मिलेगा जिनके नाम से खेत हैं. डॉक्टर, सीए, वकील के साथ- साथ मौजूदा या पूर्व सांसद, विधायक, मंत्री को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. अगर कोई किसान10000 रुपये महीने से अधिक पेंशन मिलती है, तो वह भी इस योजना का पात्र नहीं है.

पीएम मोदी बोले किसानों के लिए काम कर रही है सरकार

इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, देश के परिश्रमी किसानों के जीवन को अधिक से अधिक आसान बनाने के लिए हमारी सरकार निरंतर कार्य कर रही है. इसी कड़ी में मुझे कल दोपहर 12.30 बजे ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ की अगली किस्त जारी करने का सौभाग्य प्राप्त होगा.

Also Read: PM Kisan: बंगाल के 28.39 लाख किसानों के लिए खुशखबरी! आज बैंक में आयेंगे 2000 रुपये
किसानों के साथ संवाद करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान किसानों के साथ बातचीत करेंगे उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में कहा, इस दौरान देशभर के 9.75 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 19,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. मुझे PM-KISAN के कुछ लाभार्थियों के साथ संवाद का सुअवसर भी मिलेगा. इस योजना से जिस प्रकार हमारे किसान भाई-बहनों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया है, वो अत्यंत हर्ष का विषय है.

कैसे चेक करें अपना नाम

आपका नाम किसानों की सूची में है या नहीं. यह देखने के लिए आपको किसान सम्मान योजना की आधिकारिक वेबसाइठ https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा. होम पेज पर आफको Farmers Corner के विक्लप में क्लिक करना होगा.

Also Read: संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे पीएम मोदी, बनायेंगे इतिहास, पूरी दुनिया होगी गवाह

इसके बाद Beneficiaries List के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को चुनना होगा. Get Report पर क्लिक करें. इसके बाद लाभार्थियों की पूरी सूची आ जायेगी इसमें आप अपना नाम देख सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version