PM Kisan Yojana: इस दिन किसानों के खाते में आएगी 9वीं किश्त, अगर नहीं कराया तो आज ही कर लें यह काम

PM Kisan Samman Nidhi Scheme: पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 9वीं किस्त बहुत जल्द लाभुकों के खाते में आ जाएगी. उम्मीद की जा रही है कि, 10 अगस्त तक सरकार इसे किसानों के खातों में डाल देगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2021 8:59 AM

PM Kisan Samman Nidhi Scheme: पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की 9वीं किस्त (9th Stalment) किसानों के खाते में बहुत जल्द पहुंचने वाली है. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले 10 तारीख (10th August) को केन्द्र सरकार (Modi Government) किसानों के खाते में पैसे डाल देगी. गौरतलब है कि, किसानों के खाते में अबतक इस योजना के तहत 2 हजार रुपये की 8 किस्तें पहुंच चुकी हैं.

जी हां, 10 अगस्त तक किसानों के खाते में सरकार पैसा जमा कर देगी. ऐसे में अगर आपने अभी तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, इसमें जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करा लें. एक बार रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही आपका वेरिफिकेशन हो पाएगा. तक कहीं जाकर आपकों किसानों के लिए इस योजना के तहत लाभ मिल पाएगा. रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको अधिकारिक पोर्ट pmkisan.gov.in पर जाना होगा.

यहां देखें रजिस्ट्रेशन पूरी प्रोसेस

  • पीएम-किसान के पोर्टल (@pmkisan.gov.in) क्लिक करें.

  • एख नया पेज खुलेगा जिसपर फॉर्मर कॉर्नर का विकल्प दिखेगा.

  • वहां पर एक विकल्प न्यू फॉर्मर रजिस्ट्रेशन क्लिक करें

  • इसके बाद एख नया विंडो खुलेगा.

  • आप यहां पर अपना आधार नंबर दर्ज कर दें और इसके बाद एक कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें.

  • इसके बाद क्लिक हियर टू कंन्टिन्यू पर क्लिक करें.

  • इसके बाद एख नय पेज खुलेगा. जिसपर एख फॉर्म दिखाई देगा. इसे सही सही भर दें.

  • इसके बाद अपनी जमीन के सारे डिटेल भरकर सेव कर दें.

  • आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.

Also Read: सांसद हरसिमरत कौर के विरोध को कांग्रेस नेता ने बताया ड्रामा, फिर छिड़ गई जुबानी ज‍ंग, जमकर लगे आरोप-प्रत्यारोप

गौरतलब है कि, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर वित्त वर्ष में मोदी सरकार किसानों को 6 हजार रुपये दो-दो हजार की तीन किस्तों में देती है. इस योजना के तहत हर साल की पहली किस्त एक अप्रैल से 31 जुलाई (April to July), दूसरी किस्त एक अगस्त से 30 नवंबर (August to November) और तीसरी किस्त एक दिसंबर से 31 मार्च (December to March) के बीच लाभुक के खाते में आ जाती है.

Also Read: WhatsApp में जुड़ा व्यू वन्स का नया फीचर, एक बार देखने के बाद गायब हो जाएंगे फोटो और वीडियो, जानें नया अपडेट

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version