PM-Kisan Samman Nidhi: फंड ट्रांसफर ऑर्डर का मैसेज आये तो घबराएं नहीं, जानें क्या हैं इसके मायने

PM Kisan Samman Nidhi Yojana : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना मोदी सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके जरिये किसानों को सीधे तौर पर मदद दी जाती है. इस स्कीम के तहत किसानों को सीधे उनके एकाउंट में प्रतिवर्ष छह हजार रुपये की सहायता दी जाती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2021 5:05 PM

PM Kisan Samman Nidhi Yojana : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना मोदी सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके जरिये किसानों को सीधे तौर पर मदद दी जाती है. इस स्कीम के तहत किसानों को सीधे उनके एकाउंट में प्रतिवर्ष छह हजार रुपये की सहायता दी जाती है.

किसानों को प्रतिवर्ष दिये जाते हैं छह हजार रुपये

मोदी सरकार इस स्कीम के तहत किसानों को छह हजार रुपये सालाना देती है. छह हजार की रकम को तीन किस्तों में किसानों को दिया जाता है. इस योजना के तहत अबतक सात बार किसानों को दो-दो हजार रुपये दिये जा चुके हैं. एक अप्रैल से किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत आठवीं किस्त दी जायेगी. इस लाभ से लाभान्वित होने वाले किसानों की संख्या अब 11.69 करोड़ हो गई है.

31 मार्च तक करायें रजिस्ट्रेशन तो होगा दुगुना फायदा

अगर आप भी इस स्कीम का लाभ लेना चाहते हैं तो देर ना करें, आप 31 मार्च तक अपना रजिस्ट्रेशन इस स्कीम के तहत करा लें. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके खाते में आठवीं किस्त के साथ दो हजार रुपये और आयेगा. यानी अगर आप 31 मार्च तक रजिस्ट्रेशन करा लेते हैं तो आपके खाते में चार हजार रुपये आ जायेंगे. नियम के अनुसार दरअसल जब भी कोई किसान रजिस्ट्रेशन कराता है तो सरकार उसको दो किस्तों की रकम एक साथ मुहैया कराती है. तो अगर आप इसका फायदा उठाते हैं, तो देर ना करें तुरंत रजिस्ट्रेशन करें.

ऑनलाइन करें रजिस्ट्रेशन

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए आप घर बैठे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन. इसके लिए आपको जिन दस्तावेज की जरूरत होगी वे हैं – खेत का दाखिल-खारिज सर्टिफिकेट और आधार कार्ड. इसके अलावा मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर की जरूरत होगी. सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा. उसके बाद वेबसाइट के Farmers Corner पर जाकर New Farmer Registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा. उसके बाद अपना आधार नंबर डाले फिर कैप्चा कोड डालकर अपने राज्य को चुनें और अपना डिटेल भरें. बस इतना करते ही आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना तथा Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Also Read: Ind vs Eng 2nd ODI : मैं शतक के लिए नहीं खेलता, टीम की जीत ज्यादा महत्वपूर्ण है, विराट कोहली ने सेंचुरी ना लगाने पर कही ये बड़ी बात
अगर आपके स्टेट्‌स में फंड ट्रांसफर ऑर्डर दिखे तो घबराएं नहीं

अगर आप अपने एकाउंट का स्टेट्‌स चेक करते हैं और आपको यह जानकारी मिलती है कि पैसा एकाउंट में नहीं आया है और फंड ट्रांसफर ऑर्डर का मैसेज आ रहा है तो घबराएं नहीं यह सूचना आपके लिए काम की है. इसका अर्थ यह है कि आपके एकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने की अनुमति दी जा चुकी है और जल्दी ही पैसा आपके एकाउंट में आ जायेगा.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version