7 अक्टूबर को ECL के पूर्व श्रमिकों के लिए लगेगी पेंशन अदालत

ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (इसीएल) के पूर्व श्रमिक या उनके आश्रितों की पेंशन से जुड़ी सभी समस्याओं के समाधान के लिए 7 अक्टूबर, 2020 को कुनुस्तोरिया ऑफिसर्स क्लब में और 9 अक्टूबर, 2020 को माइंस रेस्क्यू स्टेशन सीतारामपुर में सुबह 10 बजे से पेंशन अदालत लगायी जायेगी. यहां पेंशन से जुड़ी सभी प्रकार की समस्याओं का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया जायेगा.

By Prabhat Khabar Print Desk | October 3, 2020 9:46 PM

आसनसोल/सांकतोड़िया : ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (इसीएल) के पूर्व श्रमिक या उनके आश्रितों की पेंशन से जुड़ी सभी समस्याओं के समाधान के लिए 7 अक्टूबर, 2020 को कुनुस्तोरिया ऑफिसर्स क्लब में और 9 अक्टूबर, 2020 को माइंस रेस्क्यू स्टेशन सीतारामपुर में सुबह 10 बजे से पेंशन अदालत लगायी जायेगी. यहां पेंशन से जुड़ी सभी प्रकार की समस्याओं का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया जायेगा.

कंपनी के कार्मिक निदेशक विनय रंजन ने कहा कि कोल माइंस प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (सीएमपीएफओ) के अधिकार क्षेत्र एक और दो में आने वाले एरिया और इकाइयों के पूर्व श्रमिकों या उनके आश्रितों की समस्या की सुनवाई सात अक्टूबर को कुनुस्तोरिया में और अधिकार क्षेत्र तीन के लिए माइंस रेस्क्यू स्टेशन में अदालत लगायी जायेगी.

उन्होंने अपील की है कि अपनी समस्या को लेकर सभी eclpensioncell@gmail.com संबंधित एरिया के क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक के पास आवेदन जमा करें. जो समस्या स्थानीय स्तर पर सुलझने वाली होगी, उसका निबटारा यहीं कर दिया जायेगा. बाकी का निष्पादन पेंशन अदालत में किया जायेगा.

Also Read: दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली और छठ के लिए SER ने रेलवे बोर्ड को भेजा 41 स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव, झारखंड को मिलेंगी 20 ट्रेनें, पूरी लिस्ट यहां देखें

सनद रहे कि अवकाश ग्रहण करने के बाद पेंशन को लेकर पूर्व कर्मियों या उनके आश्रितों को होने वाली समस्या का तत्काल निष्पादन करने को लेकर इसीएल प्रबंधन ने पेंशन अदालत लगाने का निर्णय लिया है.

इन जगहों पर लगेगी पेंशन अदालत

इसके तहत सीएमपीएफओ के अधिकार क्षेत्र एक के अधीन झांझरा एरिया, केंदा एरिया, बंकोला एरिया, पांडेश्वर एरिया, सोनपुरबाजारी एरिया और अधिकार क्षेत्र दो अंतर्गत सतग्राम एरिया, कुनुस्तोरिया एरिया, कजोड़ एरिया, रोटीबाटी वर्कशॉप के पूर्व श्रमिकों की समस्या को लेकर सात अक्टूबर को कुनुस्तोरिया ऑफिसर्स क्लब में तथा अधिकार क्षेत्र तीन अंतर्गत इसीएल मुख्यालय, मुगमा एरिया, सलानपुर एरिया, सोदपुर एरिया, श्रीपुर एरिया, सोदपुर वर्कशॉप, नियामतपुर वर्कशॉप के पूर्व श्रमिकों के लिए माइंस रेस्क्यू स्टेशन सीतारामपुर में पेंशन अदालत लगायी जायेगी.

Also Read: IRCTC/Indian Railways: 15 अक्टूबर से झारखंड, बिहार और बंगाल के लिए शुरू होंगी 100 ट्रेनें

कार्मिक निदेशक श्री रंजन ने कहा कि पहले से समस्याओं की शिकायत उक्त ई-मेल आइडी या संबंधित अधिकारी के पास जमा कर देने से तीन-चार दिन में अधिकारी उस पर काम कर लेंगे. पेंशन अदालत में मामलों के निष्पादन में आसानी होगी.

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version