फॉर्म-7 जमा को लेकर रघुनाथपुर एसडीओ दफ्तर में टकराव, शिकायत करेगी भाजपा

मंगलवार को सुबह जिले के रघुनाथपुर अनुमंडल अधिकारी कार्यालय में मतदाता-सूची के दुरुस्तीकरण को लेकर नया विवाद सामने आया.

By AMIT KUMAR | January 13, 2026 9:50 PM

पुरुलिया.

मंगलवार को सुबह जिले के रघुनाथपुर अनुमंडल अधिकारी कार्यालय में मतदाता-सूची के दुरुस्तीकरण को लेकर नया विवाद सामने आया. स्थानीय भाजपा विधायक विवेकानंद बाउरी अपने सहयोगियों के साथ बीएलओ फॉर्म-7 जमा करने पहुंचे, लेकिन एसडीओ कार्यालय ने फॉर्म स्वीकार नहीं किया. इसे लेकर भाजपा नेताओं ने प्रशासन पर सत्ताधारी दल के पक्ष में काम करने का गंभीर आरोप लगाया.

फर्जी और मृत मतदाताओं का मुद्दा

विधायक विवेकानंद बाउरी ने दावा किया कि उनके विधानसभा क्षेत्र की प्रारंभिक मतदाता-सूची में करीब 10 हजार फर्जी, मृत और स्थानांतरित मतदाताओं के नाम दर्ज हैं. इन्हें हटाने के लिए वे फॉर्म-7 जमा करने आये थे. विधायक के अनुसार एसडीओ ने विभिन्न कारणों का हवाला देते हुए फॉर्म लौटा दिये. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन आइ-पैक के निर्देश पर काम कर रहा है और निष्पक्ष प्रक्रिया में बाधा डाली जा रही है.

प्रशासन का पक्ष और नियमों का हवाला

रघुनाथपुर एसडीओ विवेक पंकज ने आरोपों को निराधार बताया. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के नियमों के तहत एक साथ बड़ी संख्या में फॉर्म स्वीकार नहीं किए जा सकते. उनके अनुसार 10-10 फॉर्म बूथ लेवल अधिकारी या डीओ के पास जमा किए जा सकते हैं. इसके अलावा ऑनलाइन माध्यम से भी फॉर्म जमा करने की सुविधा उपलब्ध है.

बंगाल में बढ़ती सियासी हलचल

इस घटना ने पुरुलिया के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के अन्य जिलों में चल रहे एसआईआर और मतदाता सूची शुद्धिकरण विवाद को फिर चर्चा में ला दिया है. भाजपा नेताओं का आरोप है कि कई जिलों में फर्जी मतदाताओं के नाम हटाने की प्रक्रिया में प्रशासनिक अड़चनें डाली जा रही हैं. वहीं प्रशासन नियमों का पालन अनिवार्य बता रहा है. मामले को लेकर भाजपा अब निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज कराने की तैयारी में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है