अब मच्छर जनित बीमारियों पर भी मिलेगा हेल्थ इंश्योरेंस का लाभ, जल्द ही शुरू होगा प्लान

Health Insurance : इन बीमारियों में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया और जिका बुखार आदि को शामिल किया गया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | February 5, 2021 3:05 PM

Health Insurance : देश में मच्छरों के काटने वाले से होने वाली बीमारियों से परेशान लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. अब हेल्थ इंश्योरेंस के तहत मच्छरजनित बीमारियां भी कवर की जाएंगी. भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) की ओर से जारी किए गए एक आदेश के अनुसार, आगामी 1 अप्रैल 2021 से मच्छरों के काटने की वजह से होने वाली बीमारियों पर लोगों को हेल्थ इंश्योरेंस का लाभ मिलेगा.

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, इन बीमारियों में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया और जिका बुखार आदि को शामिल किया गया है. इसके लिए बीमा कंपनियों को एक सरल स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी पेश करना होगा.

मशक रक्षक नाम से जारी होगी पॉलिसी

मीडिया की खबर के अनुसार, यह हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी मशक रक्षक के नाम से जारी की जाएगी. खबर के अनुसार, मशक रक्षक बीमा पॉलिसी के तहत पॉलिसीधारक को 10,000 रुपये लेकर 2 लाख रुपये के बीच अधिकतम सम-एश्योर्ड दिया जाएगा. बीमा विनियामक विकास प्राधिकरण ने मशक रक्षक पॉलिसी को लेकर दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं. इरडा ने सभी जनरल और स्वास्थ्य बीमा कंपनियों को 1 अप्रैल, 2021 से ग्राहकों को मशक रक्षक पॉलिसी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

12 महीने तक पॉलिसी रहेगी मान्य

बीमा नियामक का कहना है कि मच्छर जनित रोगों के इलाज के लिए एक विशेष बीमा उत्पाद आज की जरूरत है. मशक रक्षक हेल्थ पॉलिसी की अवधि 12 महीने होगी और 12 महीने की अवधि के बाद प्रीमियम का भुगतान करके इसे नवीनीकृत किया जा सकता है.

सभी क्षेत्रों में एक समान लागू होगी योजना

बीमा नियामक का कहना है कि इंश्योरेंस कंपनियों को उनके मूल्यांकन के अनुसार प्रीमियम तय करने की अनुमति दी जाएगी, लेकिन योजना सभी भौगोलिक क्षेत्रों के लिए एक समान होनी चाहिए और कोई भी स्थान या क्षेत्र के आधार पर प्रीमियम तय करने की अनुमति नहीं होगी. बता दें कि बीमा नियामक ने मशक रक्षक पॉलिसी के लिए दिशानिर्देशों का मसौदा 2020 के नवंबर में रखा था और सभी हितधारकों से उनकी राय को मांगा था.

Also Read: SBI जनरल हेल्थ इंश्योरेंस की आरोग्य प्रीमियर में दी जा रही है बेहतर सुविधाएं, जानिए इसकी खासियत और लाभ

Posted By : Vishwat Sen

Next Article

Exit mobile version