National Pension Scheme: 70 साल की उम्र के लोग भी खोल सकेंगे पेंशन खाता, 75 साल तक चलाने की मिल सकती है छूट-

अब बुजुर्गों को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. सरकार इनके लिए विशेष योजना बना रही है, सरकार 70 साल की उम्र में भी लोगों के लिए पेंशन की योग्यता रख सकती हैं. पहले यह 65 साल तक ही थी जिसे बढ़ाकर 70 साल करने का फैसला लिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2021 11:50 AM

अब बुजुर्गों को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. सरकार इनके लिए विशेष योजना बना रही है, सरकार 70 साल की उम्र में भी लोगों के लिए पेंशन की योग्यता रख सकती हैं. पहले यह 65 साल तक ही थी जिसे बढ़ाकर 70 साल करने का फैसला लिया गया है.

पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने सरकार को यह प्रस्ताव भेजा है. इस प्रस्ताव में पेंशन खाना खोलने की उम्र बढ़ाकर 70 साल करने की मांग की गयी है. इस प्रस्ताव में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि अगर कोई व्यक्ति 60 साल की उम्र में इस पेंशन स्कीम से जुड़ता है तो उसे 75 साल तक खाता चलाने और रिटर्न हासिल करने की इजाजत मिलनी चाहिए. पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण के इस प्रस्ताव पर सरकार ने अबतक कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिया है लेकिन सूत्रों की मानें तो सरकार भी इस प्रस्ताव के पक्ष में मन बना रही है.

Also Read: कब करायें कोरोना टेस्ट, किन बातों का रखें ध्यान, कैसे पता चलता है खतरा कितना बड़ा है ?

इस संबंध में प्राधिकरण के चेयरमैन सुप्रतीम बंधोपाध्याय ने कहा, पिछले 3.5 वर्षों में 60 साल से अधिक उम्र के 15 हजार लोगों ने खाता खुलवाया है. ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिन्हें एनपीएस खाता खोलने की इच्छा है जो उम्र सीमा को पार कर चुके हैं.

Also Read:
10 ऑक्सीजन प्लांट बनायेगी योगी सरकार, राज्य में नहीं होगी मेडिकल ऑक्सीजन की किल्लत

ऐसे में इन्हें लाभ मिले इसकी पूरी कोशिश की जा रही है यही कारण है कि अधिकतम उम्र सीमा 5 साल बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है. एनपीएस में 60 साल की उम्र तक आप जितना पैसा जमा करते हैं उससे तय होता है कि आपको हर महीने कितनी पेंशन मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version