दाम बदलते ही बाजार एक्टिव, जानें आज कितना चढ़ा सोना, कितनी घटी चांदी?

Aaj Ka Sona Chandi Bhav 10 January 2026: 10 जनवरी 2026 को सोने में हल्की बढ़त और चांदी में मामूली गिरावट देखने को मिली है. जानें आज के ताजा सोना-चांदी रेट और जनवरी का पूरा ट्रेंड क्या है.

By Soumya Shahdeo | January 10, 2026 7:58 AM

Aaj Ka Sona Chandi Bhav 10 January 2026: वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता और सुरक्षित निवेश की बढ़ती चाह के बीच सोना–चांदी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. 9 जनवरी को जहां घरेलू बाजार में चांदी 6,500 रुपये उछलकर 2,50,000 रुपये प्रति किलो और सोना 1,200 रुपये बढ़कर 1,41,700 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था, वहीं 10 जनवरी को दामों में एक अलग ट्रेंड देखने को मिला है. निवेशक अब कीमतों के अगले मूवमेंट पर नजर गड़ाए हुए हैं, क्योंकि बाजार भू-राजनीतिक तनाव, डॉलर की चाल और ETFs में निवेश पर तेजी से रिएक्ट कर रहा है.

10 जनवरी को गोल्ड कितना चढ़ा?

10 जनवरी को भारत में 24 कैरेट सोने की कीमत 13,932 रुपये प्रति ग्राम रही, जो पिछले दिन से 1 रुपये बढ़ी है. 22 कैरेट के लिए यह 12,771 रुपये प्रति ग्राम रहा और 18 कैरेट का भाव 10,449 रुपये प्रति ग्राम दर्ज हुआ है. इसके साथ 8 ग्राम, 10 ग्राम और 100 ग्राम के रेट भी मामूली बढ़त में रहे है. प्रमुख शहरों में कीमतों में कोई बड़ा अंतर नहीं दिखा है. दिल्ली में 13,947 रुपये प्रति ग्राम, मुंबई और बेंगलुरु में 13,932 रुपये प्रति ग्राम और चेन्नई में 13,965 रुपये प्रति ग्राम रहा है. जनवरी के दस दिनों में सोने ने स्पष्ट रूप से ऊपर की दिशा पकड़ी है, जहां 1 जनवरी को 24K का रेट 13,506 रुपये था वहीं 10 जनवरी को यह बढ़कर 13,932 रुपये हो गया, यानी लगभग 3.15% की बढ़त है.

10 जनवरी को सिल्वर में क्या बदलाव आया?

चांदी की बात करें तो 10 जनवरी को ग्रे मेटल ने 9 जनवरी की तुलना में हल्की कमजोरी दिखाई है. 9 जनवरी को जहां चांदी 2,49,000 रुपये प्रति किलो थी, वहीं 10 जनवरी को यह घटकर 2,48,900 रुपये प्रति किलो रह गई है. प्रति ग्राम रेट 248.90 रुपये रहा, जो 0.10 रुपये कम है. प्रमुख शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में भी यही रेट देखने को मिला है, जबकि चेन्नई में 2,67,900 रुपये प्रति किलो दर्ज हुआ है. जनवरी की शुरुआत से अब तक देखा जाए तो चांदी का कुल प्रदर्शन अभी भी मजबूत है. जहां 1 जनवरी को 2,38,000 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 10 जनवरी को 2,48,900 रुपये तक पहुंची, यानी लगभग 4.58% की बढ़त है. पिछले दिनों में चांदी ने 2,57,000 रुपये का हाई भी छुआ था.

ये भी पढ़ें: Sona Chandi Bhav: सर्राफा बाजार में फिर रेस हो गई चांदी, कीमत में 6,500 रुपये की बढ़ोतरी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.