खोराज बनेगा मारुति का नया गढ़, 12,000 लोगों की बदलेगी किस्मत
Maruti Suzuki New Plant: मारुति सुजुकी गुजरात के खोराज में 35,000 करोड़ रुपये के निवेश से नया प्लांट लगाएगी. इससे लोगों को 12,000 नौकरियां मिलेंगी और हर साल 10 लाख कारों का रिकॉर्ड प्रोडक्शन होगा.
Maruti Suzuki New Plant: भारत की सबसे पसंदीदा कार कंपनी मारुति सुजुकी अब गुजरात के खोराज में एक बहुत बड़ा प्लांट लगाने जा रही है. इस प्रोजेक्ट के लिए कंपनी 35,000 करोड़ रुपये का भारी-भरकम इन्वेस्टमेंट कर रही है. गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और मारुति सुजुकी के एमडी हिताची ताकेउची की मौजूदगी में इस डील पर मुहर लग गई है. यह कदम न सिर्फ ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा देगा, बल्कि दुनिया भर की सड़कों पर ‘मेड इन गुजरात’ कारें दौड़ती नजर आएंगी.
क्या है इस नए प्लांट का खास प्लान?
GIDC द्वारा दी गई 1,750 एकड़ जमीन पर बनने वाला यह प्लांट कोई मामूली फैक्ट्री नहीं होगी. यहां हर साल करीब 10 लाख कारें बनाने का टारगेट रखा गया है. सबसे अच्छी बात यह है कि इस बड़े प्रोजेक्ट से लगभग 12,000 लोगों के लिए रोजगार के नए दरवाजे खुलेंगे. इस मौके पर गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी और मारुति के सुनील कक्कड़ जैसे बड़े नाम भी मौजूद थे, जो इस प्रोजेक्ट की अहमियत को दर्शाता है.
कैसा रहा है मारुति का अब तक का सफर?
अगर पीछे मुड़कर देखें, तो मारुति ने 1983 में गुरुग्राम से अपना सफर शुरू किया था. तब से लेकर आज तक कंपनी ने रुकने का नाम नहीं लिया है. हरियाणा के मानेसर और खरखौदा से लेकर अब गुजरात तक, इनका नेटवर्क फैलता ही जा रहा है. आज मारुति के पास 17 अलग-अलग मॉडल और 650 से ज्यादा वेरिएंट्स हैं. कंपनी का विजन अब और भी बड़ा है. वे साल भर में 40 लाख गाड़ियां बनाने की तैयारी कर रहे हैं ताकि देश के साथ-साथ विदेशों की डिमांड को भी पूरा किया जा सके.
कितनी कारें बना चुकी है मारुति?
साल 2025 मारुति के लिए किसी रिकॉर्ड से कम नहीं रहा है. कंपनी ने पिछले साल 22.55 लाख से ज्यादा गाड़ियां बनाकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यह लगातार दूसरा साल है जब कंपनी ने 20 लाख का आंकड़ा पार किया है. इसमें फ्रोंक्स, बलेनो, स्विफ्ट, डिजायर और अर्टिगा जैसे टॉप मॉडल्स का सबसे बड़ा हाथ रहा है. यह साफ दिखाता है कि लोग आज भी मारुति की क्वालिटी और भरोसे पर आंख बंद करके यकीन करते हैं.
ये भी पढ़ें: शेयर मार्केट में 3,900 करोड़ के IPO के साथ एंट्री करने वाला है ASG आई हॉस्पिटल
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
