LPG Price Hike : फिर महंगा हुआ सिलेंडर, दिसंबर से अबतक 225 रुपये बढ़ी कीमत, जानें आपके शहर में क्या है कीमत…

LPG Gas News : एक मार्च से रसोई गैस (gas cylinder) की कीमत और 25 रुपये बढ़ गयी है और यह दिल्ली (Delhi) और मुंबई (Mumbai) जैसे शहरों में 819 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है. जबकि कोलकाता (Kolkata) में यह 845.50 रुपये और चेन्नई में 835 रुपये हो गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2021 3:07 PM
  • रसोई गैस की कीमत में हुई 25 रुपये की वृद्धि

  • 25 फरवरी को भी बढ़ी थी कीमत

  • दिसंबर से अबतक में 225 रुपये बढ़ी कीमत

LPG Gas Prices Hike : रसोई गैस की कीमत में पिछले कुछ दिनों से आग लगी हुई है और यह दिसंबर से आज तक में 225 रुपये बढ़ गया है. पिछले चार दिनों में यह दूसरी बार हुआ है कि बिना सब्सिडी वाली रसोई गैस की कीमत में वृद्धि हुई है. फरवरी महीने में गैस की कीमत में 100 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

दिल्ली में 819 और कोलकाता में 845.50 रुपये हुई रसोई गैस की कीमत

एक मार्च से रसोई गैस की कीमत और 25 रुपये बढ़ गयी है और यह दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में 819 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है. जबकि कोलकाता में यह 845.50 रुपये और चेन्नई में 835 रुपये हो गयी है.

दिसंबर से अबतक में 225 रुपये महंगी हुई रसोई गैस

दिसंबर से लेकर एक मार्च तक रसोई गैस की कीमत में 225 रुपये की वृद्धि हो चुकी है. दिसंबर में गैस की कीमत 594 रुपये थी जो अब बढ़कर 819 रुपये हो गयी है. पहली बार में पचास रुपये की वृद्धि की गयी थी, उसके बाद फिर 50 रुपये बढ़ाया गया. 25 फरवरी को गैस की कीमत में 25 रुपये की वृद्धि की गयी थी और उसके बाद फिर आज एक मार्च को 25 रुपये की वृद्धि की गयी है. रसोई गैस की कीमत बढ़ने तथा Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Also Read: Aadhaar For MyChild : बच्चों का आधार बनवाने में ना करें देरी, अन्यथा आपको हो सकती है ये परेशानी

ऐसे पता करें LPG की कीमत

रसोई गैस की कीमत लगातार बढ़ रही है ऐसे में सभी यह जानना चाहते हैं कि कहीं आज फिर तो गैस की कीमत नहीं बढ़ गयी. अगर आप भी गैस की कीमत जानना चाहते हैं तो इसे आनलाइन चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको सरकारी तेल कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां पर कंपनियां हर महीने नए रेट्स जारी करती हैं. (https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx) इस लिंक पर जाकर आप अपने शहर के गैस सिलिंडर के दाम चेक कर सकते हैं.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version