फिर शुरू होगा जेट एयरवेज, जानें कब से शुरू होगी उड़ान

अंतरराष्ट्रीय उड़ान कम दूरी की होगी कंपनी अभी लंबे और ज्यादा वक्त के उड़ान पर फोकस नहीं कर रही है. उड़ानों के स्लॉट और अन्य मुद्दों पर कंपनी विचार कर रही है. कंपनी एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट पाने की प्रक्रिया पर भी काम कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2021 2:15 PM

जेट एयरवेज फिर हवा में लौट रही है. एक बार फिर जल्द ही एयरपोर्ट की रनवे पर जेट एयरवेट की विमान नजर आयेगी. इस संबंध में कंपनी ने जानकारी दी है कि 2022 की पहली तिमाही से घरेलू उड़ान शुरू की जा सकेगी. इतना ही नहीं छमाही के बाद इसकी अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू हो जायेगी.

अंतरराष्ट्रीय उड़ान कम दूरी की होगी कंपनी अभी लंबे और ज्यादा वक्त के उड़ान पर फोकस नहीं कर रही है. उड़ानों के स्लॉट और अन्य मुद्दों पर कंपनी विचार कर रही है. कंपनी एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट पाने की प्रक्रिया पर भी काम कर रही है.

Also Read: जेट एयरवेज के कर्मचारियों का बकाया है 85 लाख तक, कंपनी दे रही है 23 हजार रुपये

तीन सालों के अंदर जेट एयरवेज 50 से अधिक विमानों के परिचालन की रणनीति पर काम कर रही है. पांच सालों के अंदर यह 100 के पार चला जायेगा. यूएई के कारोबारी मुरारी लाल जालान जेट एयरवेज के कार्यकारी सदस्य है. जैन इस विमान सेवा को आगे लेकर जाने की रणनीति में काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि यह अबतक विमानन उद्योग के क्षेत्र में इतिहास है कि कोई कंपनी दो साल पहले कारोबार बंद कर चुकी है वह दोबारा शुरू हो रही है. जालान ने कहा, हम इस ऐतिहासिक सफर के गवाह बन रहे हैं. नयी शुरुआत के बाद जेट एयरवेज का मुख्यालय दिल्ली एनसीआर के इलाके में होगा. गुरुग्राम में इसका कॉरपोरेट दफ्तर होगा.

Also Read: जेट एयरवेज़ को एयर इंडिया का सहाराः प्रेस रिव्यू

कोरोना संक्रमण के दौरान सबसे ज्यादा नुकसान विमानन कंपनियों को हुआ है. इस दौरान कंपनियों को काफी नुकसान हुआ और अब धीरे- धीरे हालात में सुधार हुए हैं तो कंपनी दोबारा इस तरफ फोकस कर रही है.

Next Article

Exit mobile version