इफको बाजार का एसबीआई योनो से हुआ समझौता, गुणवत्तापूर्ण कृषि उत्पादों की आपूर्ति में आयेगी तेजी

नयी दिल्ली : इंडियन फार्मर फर्टिलाइजर कॉपरेटिव (इफको) की ई-कॉमर्स इकाई इफको बाजार एसबीआई योनो कृषि के साथ मिल कर काम करेगी. किसानों की जरूरतें पूरी करनेवाले पोर्टल एसबीआई योनो और इफको बाजार की साझेदारी से किसानों तक कृषि उत्पाद की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2020 5:17 PM

नयी दिल्ली : इंडियन फार्मर फर्टिलाइजर कॉपरेटिव (इफको) की ई-कॉमर्स इकाई इफको बाजार एसबीआई योनो कृषि के साथ मिल कर काम करेगी. किसानों की जरूरतें पूरी करनेवाले पोर्टल एसबीआई योनो और इफको बाजार की साझेदारी से किसानों तक कृषि उत्पाद की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी.

इफको बाजार का पोर्टल 12 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है. यह पूरे देश में घर बैठे उत्पादों की आपूर्ति सुनिश्चित करता है. इसके देश के 26 राज्यों में 12 सौ से अधिक स्टोर्स है. विशेष उर्वरक, जैविक कृषि उत्पाद, बीज, कृषि रसायन, कृषि मशीन जैसे ढेर कई उत्पाद पोर्टल के जरिये उपलब्ध कराये जाते हैं.

इफको के प्रबंध निदेशक डॉ उदय शंकर अवस्थी ने कहा कि ”इफको और एसबीआई भारत की दो पुरानी व्यावसायिक संस्थाएं हैं. दोनों संस्थाओं के नाम में ‘आई’ अक्षर है, जो इंडिया का सूचक है. भारत की दोनों संस्थाएं किसानों के बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम कर सकती हैं.”

उन्होंने कहा कि भारतीय किसानों की आय दोगुनी करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करना हमारा लक्ष्य है. पोर्टल के जरिये किसान गुणवत्तापूर्ण सब्सिडीरहित उर्वरक के साथ-साथ कृषि आदान भी मंगा सकते हैं. साथ ही हेल्पलाइन और किसान फोरम के जरिये उनके प्रश्नों का उत्तर भी मिल सकता हैं.”

इफको के विपणन निदेशक योगेंद्र कुमार ने कहा कि ”किसानों के लिए वित्त और उर्वरक दोनों महत्वपूर्ण हैं. इस साझेदारी से अपने-अपने क्षेत्र की दो सबसे बड़ी संस्थाओं (एसबीआई योनो और इफको बाजार) की साझेदारी से किसानों को घर पर गुणवत्तापूर्ण कृषि आदान उपलब्ध हो सकेंगे.”

Next Article

Exit mobile version