क्या आपके Aadhar Card का हो रहा है गलत इस्तेमाल? रिकवरी वाले घर आएं उससे पहले जान लें सच्चाई

Aadhar Card Loan Check: कहीं आपके नाम पर भी तो कोई ठग लोन नहीं ले रहा? आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल से खराब हो सकता है आपका CIBIL स्कोर. जानें मोबाइल से फर्जी लोन चेक करने का आसान तरीका.

By KumarVishwat Sen | January 12, 2026 8:20 PM

Aadhar Card Loan Check: डिजिटल दौर में आधार कार्ड (Aadhar Card) हमारी पहचान का सबसे अहम दस्तावेज बन चुका है. सिम कार्ड लेने से लेकर बैंक खाता खुलवाने तक, हर जगह इसकी जरूरत पड़ती है. लेकिन, सुविधा के साथ-साथ इसका खतरा भी बढ़ गया है. हाल के दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां लोगों को पता भी नहीं होता और उनके आधार नंबर का इस्तेमाल करके ठगों ने लाखों का लोन ले (Loan on Aadhar Card) रखा होता है. जब बैंक से रिकवरी कॉल आती है या लोन रिजेक्ट होने पर क्रेडिट स्कोर (Credit Score) चेक किया जाता है, तब जाकर पैरों तले जमीन खिसक जाती है. अगर आप नहीं चाहते कि भविष्य में आपको ऐसी किसी मुसीबत का सामना करना पड़े, तो आज ही अपने मोबाइल से चेक करें कि आपके नाम पर कितने लोन चल रहे हैं.

क्यों जरूरी है चेक करना?

अक्सर हम होटल, साइबर कैफे या फोटोकॉपी की दुकान पर आधार कार्ड की कॉपी देते हैं. ठग इसी डेटा का इस्तेमाल कर फर्जी लोन ऐप्स या फाइनेंस कंपनियों से छोटे-छोटे लोन ले लेते हैं. नुकसान यह होता है कि लोन न चुकाने पर आपका CIBIL Score खराब हो जाता है. भविष्य में जब आपको वाकई होम लोन या कार लोन की जरूरत होगी, तो बैंक आपको मना कर देगा.

कैसे पता करें फर्जी लोन के बारे में?

आप घर बैठे अपने मोबाइल से फ्री में यह जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपनी CIBIL Report या क्रेडिट रिपोर्ट चेक करनी होगी. नीचे दिए गए तरीकों से आप स्टेप बाई स्टेप फर्जी लोन के बारे में चेक कर सकते है.

CIBIL की वेबसाइट से

  • आधिकारिक वेबसाइट cibil.com पर जाएं.
  • ‘Get your Free CIBIL Score’ पर क्लिक करें.
  • अपना नाम, ईमेल आईडी और पैन कार्ड/आधार नंबर डालकर अकाउंट बनाएं.
  • लॉगिन करने के बाद आपको ‘Account Information’ या ‘Active Loans’ का सेक्शन दिखेगा.

यहां उन सभी लोन्स की लिस्ट होगी जो आपके पैन/आधार पर चल रहे हैं. अगर कोई ऐसा लोन दिखता है, जो आपने नहीं लिया, तो समझ जाएं कि फ्रॉड हुआ है.

Paytm या Google Pay से CIBIL Report चेक करें

  • Paytm ऐप खोलें और सर्च बार में ‘Credit Score’ लिखें.
  • अपना पैन नंबर कन्फर्म करें.
  • रिपोर्ट खुलने पर ‘All Loan Accounts’ पर क्लिक करें.

यहां आपको एक्टिव और बंद हो चुके सभी लोन दिख जाएंगे.

इसे भी पढ़ें: एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का मकर संक्रांति धमाका, ग्राहकों को मिल रही 111 से 10,000 तक की छूट

फर्जी लोन मिले तो क्या करें?

अगर आपको CIBIL Report में कोई ऐसा लोन दिखता है, जो आपने नहीं लिया है, तो घबराएं नहीं. तुरंत ये कदम उठाएं…

  • बैंक को बताएं: उस बैंक या फाइनेंस कंपनी (जिसका नाम रिपोर्ट में है) के कस्टमर केयर को तुरंत कॉल करें और बताएं कि यह लोन आपने नहीं लिया है.
  • CIBIL Dispute: सिबिल की वेबसाइट पर जाकर उस लोन के खिलाफ ‘Dispute Raise’ करें.
  • RBI में शिकायत: अगर बैंक नहीं सुनता है, तो RBI के लोकपाल या साइबर क्राइम पोर्टल (cybercrime.gov.in) पर शिकायत दर्ज करें.

इसे भी पढ़ें: खुशखबरी! बजट से पहले सरकार का तोहफा, इन लोगों के खाते में आएंगे 2000 रुपये, लिस्ट में अपना नाम चेक करें

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.