Online Ration Card : घर बैठे ऐसे बनवाएं राशन कार्ड, जान लें यह आसान तरीका

Online Ration Card : क्या आपके पास राशन कार्ड है ? यदि इसका जवाब नहीं है तो आगे की खबर आपके लिए खास है. हम आज आपको घर बैठे राशन कार्ड बनवाने का तरीका बताने जा रहे हैं. online ration card kaise banega

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2021 10:35 AM

क्या आपके पास राशन कार्ड है ? यदि इसका जवाब नहीं है तो आगे की खबर आपके लिए खास है. हम आज आपको घर बैठे राशन कार्ड बनवाने का तरीका बताने जा रहे हैं. यदि आपको याद हो तो मोदी सरकार ने कोरोना काल के दौरान ‘पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लगभग 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मुहाया कराने का काम किया था जिससे गरीबों को राहत मिली थी. हालांकि इस योजना का लाभ केवल वही लोग उठा सके जिनके पास राशन कार्ड मौजूद था.

यदि आप अभी भी कम कीमत पर या यूं कहें कि सरकारी दर पर राशन का लाभ लेना चाहते हैं तो राशन कार्ड आपको बनवाना पड़ेगा. इसके लिए आपको किसी भी सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. क्योंकि अब राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया ऑनलाइन होती है. आपको बता दें कि राशन कार्ड दो कैटेगरी में बनाने का काम किया जाता है. गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए बीपीएल राशन कार्ड सरकार बनाती है जबकि गरीबी रेखा से उपर जीवन यापन करने वालों के लिए बिना बीपीएल राशन कार्ड उपलब्ध करवाया जाता है.

Also Read: Post Office News : पोस्ट ऑफिस में निवेश करने से पहले जान लें ये खास बात, 5 साल की RD और FD कराने का शानदार मौका आपके पास

ये कर सकते हैं आवेदन : भारत में 18 साल से अधिक उम्र का व्यक्ति राशन कार्ड के लिए आवेदन करने का हकदार होता है. केवल एक ही राज्य का राशन कार्ड आपके पास होना जरूरी है. राशन कार्ड में एक मुखिया और परिवार के अन्य सदस्यों का नाम जोड़ा जाता है. आपको बता दें कि राशन कार्ड के लिए पहले सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे. लेकिन अब इंटरनेट युग आ जाने के बाद आप घर बैठे ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.

ऐसे करें आवेदन : राशन कार्ड आवेदन करने के लिए आप अपने राज्य के फूड पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करने में सक्षम हैं. जैसे यदि आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं तो आपको https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx वेबसाइट पर जाने की जरूरत है. यहां से आपको राशन कार्ड का फॉर्म डाउनलोड करने की जरूरत है. राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या कोई आईडी देने की आवश्‍यकता है. आवेदन करने के बाद आपको 5 से 45 रुपये तक की फीस जमा करनी होगी. फॉर्म सब्मिट होने के बाद इसे फील्ड वेरिफिकेशन के लिए भेजने का काम किया जाता है. वेरिफिकेशन 30 दिनों के अंदर पूरी होती है. इन प्रक्रियाओं के पूरा होते ही आपका राशन कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा.

राशन कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए दस्तावेज

-आधार कार्ड

-पैन कार्ड

-परिवार के मुखिया की पासपोर्ट साइज फोटो

-आय प्रमाण पत्र

-गैस कनेक्शन डिटेल्स

-जातिप्रमाण पत्र

-बैंक खाते का पासबुक

-मोबाइल नंबर

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version