आज पेट्रोल-डीजल की कीमतें हैं स्थिर, जानिए क्यों रुके दाम और आपके जेब पर क्या है असर

Petrol Diesel Price Today 20 Dec 2025: हर दिन आपकी जेब पर असर डालने वाली पेट्रोल-डीजल की कीमतें आखिर तय कैसे होती हैं और आज इनके दाम स्थिर क्यों हैं? अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल से लेकर टैक्स नीति और सरकार के फैसलों तक, कई वजहें फ्यूल की कीमतों को प्रभावित करती हैं. इस आसान और रीडर-फ्रेंडली लेख में जानिए आज के पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट और इसका आम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी पर क्या असर पड़ता है.

By Soumya Shahdeo | December 20, 2025 9:58 AM

Petrol Diesel Price Today 20 Dec 2025: हर सुबह जब हम घर से निकलते हैं, तो जेब पर सबसे पहला असर पेट्रोल और डीजल की कीमतों का ही पड़ता है. चाहे कॉलेज या ऑफिस जाना हो या कहीं ट्रैवल करना हो फ्यूल की कीमतें सीधे हमारी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी हैं. आज भारत में पेट्रोल और डीजल की दरें स्थिर हैं, लेकिन इनके पीछे की वजहें और असर क्या है उसे जानना जरूरी है. आइए जानते आखिर क्या है आज के पेट्रोल-डीजल की कीमत.

आज पेट्रोल की कीमत कितनी है और क्यों स्थिर है?

आज मुंबई में पेट्रोल 103.54 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है और इसमें कल के मुकाबले कोई बदलाव नहीं हुआ है. पिछले 10 दिनों में पेट्रोल की कीमतें 103.50 रुपये से 103.54 रुपये के बीच ही घूमती रहीं है. वहीं झारखंड में आज पेट्रोल 97.86 रुपये प्रति लीटर है, जिसमें हल्की गिरावट दर्ज की गई है. भारत में पेट्रोल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल के दाम, टैक्स स्ट्रक्चर और रुपये–डॉलर की स्थिति पर निर्भर करती हैं. पड़ोसी देशों की तुलना में भारत में पेट्रोल महंगा इसलिए है क्योंकि यहां टैक्स का हिस्सा ज्यादा होता है, जो सरकार की बड़ी आमदनी का जरिया भी है.

डीजल की कीमतें इतनी लंबे समय से क्यों नहीं बदलीं?

आज मुंबई में डीजल 90.03 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है और बीते 12 महीनों से इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है. झारखंड में डीजल 92.62 रुपये प्रति लीटर है, जहां हाल ही में कीमत में हल्की गिरावट देखी गई है. सरकार डीजल को एक जरूरी ईंधन मानती है, क्योंकि ट्रांसपोर्ट, खेती और सप्लाई चेन सब इसी पर टिकी है.

फ्यूल की कीमतें तय कौन करता है?

भारत में फ्यूल की कीमतों पर सरकार, टैक्स नीति, ग्लोबल मार्केट और चुनावी माहौल ये सभी मिलकर असर डालते हैं. जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर युद्ध या सप्लाई में रुकावट आती है, तो कच्चा तेल महंगा हो जाता है. हालांकि भारत ने रूसी कच्चे तेल की खरीद जारी रखकर कीमतों को काफी हद तक कंट्रोल में रखा है.

Also Read: Aaj Ka Sona Chandi Bhav: आज कितना सस्ता हुआ सोना और चांदी? जानिए क्या हैं ताजा रेट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.