Palak Price in America: अमेरिका में कितना है पालक का भाव? कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

Palak Price In America: अमेरिका में पालक की कीमतें भारत की तुलना में काफी अधिक हैं. 450 ग्राम ऑर्गैनिक पालक की कीमत 3.89 डॉलर यानी करीब ₹350 होती है. जबकि भारत में यही मात्रा ₹20–30 में उपलब्ध हो जाती है, यानी अमेरिका में यह लगभग 10 गुना महंगा है.

Palak Price In America: सर्दियों का मौसम आते ही हरी सब्जियों की मिठास बढ़ जाती है. आलू–गोभी, मटर और गाजर के साथ एक ऐसी हरी सब्जी भी है जो हर घर में पसंद की जाती है. पालक आयरन, विटामिन और मिनरल्स से भरपूर पालक न सिर्फ सब्जी के रूप में, बल्कि साग, दाल और सूप में भी खूब इस्तेमाल होता है. भारत में यह आसानी से सस्ती कीमत पर मिल जाता है, कई लोग इसे अपने घर के बगीचे में भी उगा लेते हैं.

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यही पालक अमेरिका में कितने का मिलता है? सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस समय खूब चर्चा में है.

अमेरिका में पालक की कीमत कितनी?

अमेरिका में पालक की कीमतें भारत की तुलना में काफी अधिक हैं. इंस्टाग्राम क्रिएटर komal_pandey_america ने अपनी रील में बताया कि वहां पालक खुले में नहीं, बल्कि पैक्ड बॉक्स में मिलता है. यह पालक पहले से दो–तीन बार धोया हुआ होता है, ऑर्गैनिक होता है और साफ-सुथरी पैकिंग में मिलता है. उनके अनुसार 450 ग्राम ऑर्गैनिक पालक की कीमत 3.89 डॉलर यानी करीब ₹350 होती है.

जबकि भारत में यही मात्रा ₹20–30 में उपलब्ध हो जाती है, यानी अमेरिका में यह लगभग 10 गुना महंगा है. कीमतों में इतने बड़े अंतर की वजह ऑर्गैनिक खेती का अधिक खर्च, लेबर चार्ज, पैकिंग प्रोसेसिंग की लागत, सुपरमार्केट मार्जिन और ठंडे देशों में मौसम के हिसाब से सीमित खेती है. भारत में जहां सर्दियों में पालक खूब उगता है, वहीं अमेरिका में इसे मुख्य रूप से ग्रीनहाउस और बड़े ऑर्गैनिक फार्मों में उगाया जाता है, जिससे लागत काफी बढ़ जाती है.

Also Read: Salary in Kuwait: कुवैत में 10 हजार की कमाई मतलब इंडिया में कितने? हिसाब सुनकर नींद उड़ जाएगी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Abhishek Pandey

अभिषेक पाण्डेय पिछले 2 वर्षों से प्रभात खबर (Prabhat Khabar) में डिजिटल जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता के प्रतिष्ठित संस्थान 'दादा माखनलाल की बगिया' यानी माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल (MCU) से मीडिया की बारीकियां सीखीं और अपनी शैक्षणिक योग्यता पूरी की है। अभिषेक को वित्तीय जगत (Financial Sector) और बाजार की गहरी समझ है। वे नियमित रूप से स्टॉक मार्केट (Stock Market), पर्सनल फाइनेंस, बजट और बैंकिंग जैसे जटिल विषयों पर गहन शोध के साथ विश्लेषणात्मक लेख लिखते हैं। इसके अतिरिक्त, इंडस्ट्री न्यूज, MSME सेक्टर, एग्रीकल्चर (कृषि) और केंद्र व राज्य सरकार की सरकारी योजनाओं (Sarkari Yojana) का प्रभावी विश्लेषण उनके लेखन के मुख्य क्षेत्र हैं। आम जनमानस से जुड़ी यूटिलिटी (Utility) खबरों और प्रेरणादायक सक्सेस स्टोरीज को पाठकों तक पहुँचाने में उनकी विशेष रुचि है। तथ्यों की सटीकता और सरल भाषा अभिषेक के लेखन की पहचान है, जिसका उद्देश्य पाठकों को हर महत्वपूर्ण बदलाव के प्रति जागरूक और सशक्त बनाना है।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >