Gold Silver Price Today: दो हफ्ते के हाईएस्ट पर पहुंच गया सोना, चांदी भी हो गई मजबूत
Gold Silver Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की संभावित ब्याज दर कटौती की उम्मीदों के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 1,200 रुपये बढ़कर दो सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,30,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. चांदी की कीमत भी 2,300 रुपये चढ़कर 1,63,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर मजबूत हुई है. वैश्विक स्तर पर सोना 4,164.30 डॉलर और चांदी 52.37 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही है.
Gold Silver Price Today: अंतरराष्ट्रीय कीमती धातुओं में जारी मजबूती के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार बढ़त देखने को मिली. अखिल भारतीय सर्राफा संघ (एआईबीबीए) के अनुसार, सोना 1,200 रुपये की छलांग के साथ लगभग दो सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,30,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. यह तेजी मुख्य रूप से वैश्विक बाजारों में मजबूत संकेतों और मुद्रा तथा धातु बाजारों में व्यापक खरीदारी के रुझान से प्रेरित रही.
फेडरल रिजर्व की संभावित दर कटौती का प्रभाव
बाजार विश्लेषकों के अनुसार, सोने की कीमतों में यह उछाल अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अगले महीने संभावित ब्याज दर कटौती की नई उम्मीदों के कारण हुआ है. विश्लेषक मानते हैं कि अगर फेड अपने रुख में नरमी दिखाता है, तो सोने सहित सुरक्षित निवेश परिसंपत्तियों में मजबूत खरीदारी देखने को मिलेगी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि फेड के दो अधिकारियों की हालिया नरम टिप्पणियों और अमेरिका से आए कमजोर आर्थिक आंकड़ों ने दर कटौती की उम्मीदों को और पुख्ता कर दिया है, जिससे सोना दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.
शुद्ध सोने की कीमतों में जोरदार बढ़त
सोने की कीमतें शुद्धता के स्तर पर भी बढ़ोतरी के साथ बंद हुईं. दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9% शुद्धता वाला सोना 1,200 रुपये बढ़त के साथ 1,30,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. वहीं, 99.5% शुद्धता वाला सोना 1,200 रुपये चढ़कर 1,29,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इसके पहले 13 नवंबर को 99.9% और 99.5% शुद्धता वाला सोना क्रमशः 1,30,900 रुपये और 1,30,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, उस अवधि में सोने की कीमतें दबाव में थीं, लेकिन अब फेड की संभावित पॉलिसी नरमी ने धातु बाजार में नई धारणा पैदा की है.
चांदी की कीमतों में भी उछाल
सोने के साथ-साथ चांदी में भी मजबूत तेजी देखने को मिली. बुधवार को चांदी की कीमतें लगातार दूसरे दिन ऊपर रहीं और 2,300 रुपये की तेज बढ़त के साथ 1,63,100 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गईं. चांदी की कीमतों में यह वृद्धि औद्योगिक मांग में सुधार, वैश्विक निवेश खरीदारी और डॉलर इंडेक्स की कमजोरी के साथ जुड़ी मानी जा रही है.
वैश्विक बाजार में सोना-चांदी की चाल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं ने मजबूती दिखाई. हाजिर सोना 33.50 डॉलर बढ़कर 4,164.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. हाजिर चांदी 1.71% चढ़कर 52.37 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. डॉलर इंडेक्स में कमजोरी, अमेरिकी बॉन्ड यील्ड्स में गिरावट और सिक्योर-हेवन एसेट्स की बढ़ती मांग ने अंतरराष्ट्रीय कीमतों को मजबूत समर्थन दिया. सोने का तेजी वाला यह रुझान आगे भी जारी रह सकता है, अगर आर्थिक संकेतक फेड पर नरम रुख अपनाने का दबाव बनाए रखें.
इसे भी पढ़ें: Aadhaar Card: यूआईडीएआई ने शुरू की अब तक की सबसे बड़ी सफाई, 2 करोड़ आधार आईडी किए बंद
निवेशकों के लिए संकेत
कीमती धातुओं में तेजी आमतौर पर आर्थिक अनिश्चितता, डॉलर कमजोरी और ब्याज दरों में बदलाव की उम्मीदों से जुड़ी होती है. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर फेड आगामी बैठक में दरों में कटौती करता है, तो सोने-चांदी में और तेजी की संभावना बढ़ेगी. निवेशकों को भावों में उतार-चढ़ाव के दौरान संतुलित पोर्टफोलियो रणनीति अपनानी चाहिए. सोना एक सुरक्षित निवेश विकल्प माना जाता है, इसलिए वैश्विक परिस्थितियों में हल्की-सी भी नरमी इसके दामों को ऊपर ले जाती है.
भाषा इनपुट के साथ
इसे भी पढ़ें: IPO: ब्यूटी और पर्सनल केयर कंपनी रेवलकेयर का आ रहा आईपीओ, 1 दिसंबर को खुलेगा सब्सक्रिप्शन
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
