गोल्ड हुआ और भी महंगा, चांदी ने भी लगातार दूसरे दिन मारी छलांग, जानें आपके शहर में कितना है दाम

Gold Silver Price Today 8 Jan 2026: 8 जनवरी को सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार उछाल आया है. वैश्विक अस्थिरता के कारण लगातार दूसरे दिन सोने के दाम बढ़े हैं, वहीं चांदी ने भी बड़ी छलांग लगाई है. खरीदारी से पहले 10 प्रमुख शहरों के ताजा भाव जरूर देख लें.

By Anshuman Parashar | January 8, 2026 8:57 AM

Gold Silver Price Today 8 Jan 2026: दुनियाभर के बाजारों में मची उथल-पुथल का असर भारतीय सर्राफा बाजार पर साफ नजर आ रहा है. आज 8 जनवरी को सोने और चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी का रुख बना हुआ है. निवेशकों द्वारा सोने को सुरक्षित विकल्प मानने की वजह से इसकी मांग और कीमत दोनों में बड़ा इजाफा देखने को मिल रहा है.

दो दिन में 2,400 से ज्यादा महंगा हुआ सोना

बीते 48 घंटों में भारतीय बाजार में सोने की चाल काफी तेज रही है. दिल्ली के आंकड़ों के अनुसार 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने में दो दिनों के भीतर 2,410 रुपए प्रति 10 ग्राम की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. वहीं आभूषणों के लिए इस्तेमाल होने वाले 22 कैरेट सोने के भाव में भी 2,210 रुपए की मजबूती आई है.

आज की ताजा रेट लिस्ट (8 जनवरी, 2026)

नीचे दी गई तालिका में देश के विभिन्न शहरों के प्रति 10 ग्राम सोने के भाव दिए गए हैं:

शहर का नाम24 कैरट गोल्ड (₹)22 कैरट गोल्ड (₹)18 कैरट गोल्ड (₹)
दिल्ली1,38,3801,26,8601,03,830
मुंबई1,38,2301,26,7101,03,680
चेन्नई1,39,2101,27,6101,06,510
कोलकाता1,38,2301,26,7101,03,680
लखनऊ1,38,3801,26,8601,03,830
जयपुर1,38,3801,26,8601,03,830
पटना1,38,2801,26,7601,03,730
बेंगलुरु1,38,2301,26,7101,03,680
हैदराबाद1,38,2301,26,7101,03,680
अहमदाबाद1,38,2801,26,7601,03,730

चांदी की कीमतों में जोरदार उछाल

आज चांदी के निवेशकों और खरीदारों को बड़ा झटका लगा है. मात्र 48 घंटों के भीतर चांदी की कीमतों में 7,100 रुपए प्रति किलो का जबरदस्त उछाल आया है, जिससे इसकी कीमतें अब तक के ऊंचे स्तरों को छू रही हैं. देश के दक्षिण हिस्से में चांदी की मांग सबसे ज्यादा है, जिसके चलते चेन्नई में आज भाव 2,66,100 रुपए के पार निकल गए हैं. दिल्ली, मुंबई और कोलकाता जैसे महानगरों में भी चांदी की चमक तीखी हुई है. यहां अब एक किलो चांदी खरीदने के लिए आपको 2,48,100 रुपए खर्च करने होंगे.

Also Read: घर से निकलने से पहले देख लें पेट्रोल-डीजल का भाव, तेल कंपनियों ने अपडेट कर दिए दाम

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.