Gold Rate Today: सोना हुआ सस्ता, एक दिन में 1,300 रुपये की बड़ी गिरावट, जानें आज की कीमत

Gold Rate Today: आज सोने में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.5% सोना 1,13,300 रुपये और 99.9% सोना 1,14,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. मुनाफावसूली और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत फैसले से पहले निवेशकों की सतर्कता के कारण सोने और चांदी के भाव में कमी आई. चांदी भी 1,31,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही. वैश्विक स्तर पर सोना 3,664.82 डॉलर और चांदी 41.38 डॉलर प्रति औंस पर गिरी.

By KumarVishwat Sen | September 17, 2025 7:00 PM

Gold Rate Today: सोने-चांदी की खरीद करने वालों के लिए जरूरी खबर है. वह यह है कि दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में बुधवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई. बताया जा रहा है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत फैसले से पहले निवेशकों की ओर से मुनाफावसूली के चलते दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव अपने उच्चतम स्तर से 1,300 रुपये फिसलकर 1,13,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव

अखिल भारतीय सर्राफा संघ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, बुधवार को 99.5% शुद्धता वाला सोना 1,300 रुपये की गिरावट के साथ 1,13,300 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गया. मंगलवार को, दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9% और 99.5% शुद्धता वाली सोने की कीमत 1,15,100 रुपये और 1,14,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई थी.

मुनाफावसूली और बाजार की सतर्कता

सोने में कमजोरी का मुख्य कारण फेडरल रिजर्व के महत्वपूर्ण नीतिगत फैसले से पहले निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली को बताया गया है. विशेषज्ञों के अनुसार, बाजार में सतर्कता का माहौल बना हुआ है, क्योंकि निवेशक ब्याज दरों में कटौती और फेडरल रिजर्व के आगे के दिशानिर्देशों का इंतजार कर रहे हैं. एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष रिसर्च, जतिन त्रिवेदी ने कहा, “बिना किसी स्पष्ट रूपरेखा के कोई भी तटस्थ रुख या कम नरम रुख वाली टिप्पणियां सर्राफा बाजार में कुछ प्रतिशत की गिरावट ला सकती हैं.”

चांदी का भाव और गिरावट

चांदी ने भी अपनी बढ़त गंवा दी. मुनाफावसूली के चलते यह नीचे आ गई. बुधवार को चांदी 1,670 रुपये गिरकर 1,31,200 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गई. पिछले सत्र में चांदी ने 570 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 1,32,870 रुपये प्रति किलोग्राम का नया रिकॉर्ड बनाया था.

वैश्विक बाजार पर प्रभाव

वैश्विक स्तर पर भी सोने और चांदी में गिरावट देखी गई. फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक से पहले निवेशक सतर्क थे. नीति की घोषणा बाद में की जाएगी. मंगलवार को हाजिर सोना 3,703.23 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्च स्तर को छूने के बाद लगभग 1% गिरकर 3,664.82 डॉलर प्रति औंस रह गया. चांदी भी करीब 3% टूटकर 41.38 डॉलर प्रति औंस रह गई.

शहरवार सोने और चांदी के भाव

दिल्ली

  • 99.5% सोना: 1,13,300 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • 99.9% सोना: 1,14,800 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • चांदी: 1,31,200 रुपये प्रति किलोग्राम

मुंबई

  • 99.5% सोना: 1,13,700 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • 99.9% सोना: 1,15,200 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • चांदी: 1,32,000 रुपये प्रति किलोग्राम

कोलकाता

  • 99.5% सोना: 1,12,900 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • 99.9% सोना: 1,14,400 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • चांदी: 1,30,800 रुपये प्रति किलोग्राम

चेन्नई

  • 99.5% सोना: 1,13,200 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • 99.9% सोना: 1,14,600 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • चांदी: 1,31,000 रुपये प्रति किलोग्राम

इसे भी पढ़ें: हुंडई के कर्मचारियों को नवरात्रि से पहले बड़ा तोहफा, सैलरी में बंपर बढ़ोतरी

निवेशकों के लिए निष्कर्ष

सोने और चांदी में मुनाफावसूली के चलते आई यह गिरावट अल्पकालिक मानी जा रही है. निवेशक फेडरल रिजर्व की बैठक और आगे के नीतिगत फैसलों का इंतजार कर रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि बाजार में सतर्कता का माहौल बना रहेगा और नई रणनीतियों के अनुसार ही खरीद-फरोख्त होगी.

इसे भी पढ़ें: 22 सितंबर से बदलेंगी जीएसटी दरें, रोजमर्रा की चीजों पर मिलेगी राहत; नोटिफिकेशन जारी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.