Global Gold rate : दुनियाभर के हाजिर बाजारों में सोना-चांदी की कीमतें पड़ीं फीकी, जानिए भारत के बाजारों का ट्रेंड

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हाजिर भाव में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गयी है. इसके साथ ही, दुनियाभर के बाजारों में हाजिर भाव में भी सोमवार को चांदी की कीमतों में नरमी देखी गयी.

By KumarVishwat Sen | May 4, 2020 3:46 PM

नयी दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हाजिर भाव में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गयी है. इसके साथ ही, दुनियाभर के बाजारों में हाजिर भाव में भी सोमवार को चांदी की कीमतों में नरमी देखी गयी. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार सुबह सोने की वैश्विक हाजिर कीमत 0.14 फीसदी या 2.46 डॉलर की गिरावट के साथ 1,697.96 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी. इसके साथ ही, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.74 फीसदी या 0.11 डॉलर की गिरावट के साथ 14.87 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था.

Also Read: Gold demand in India : सोने की मांग में 36 फीसदी की गिरावट दर्ज, उतार-चढ़ाव में निवेश का मौका

इसके अलावा भारत के वायदा बाजारों में सोने की कीमतों में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिला है. एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोमवार को सुबह के कारोबार में पांच जून, 2020 के सोने का वायदा भाव मात्र 27 रुपये की गिरावट के साथ 45,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था. वहीं, एमसीएक्स (MCX) पर सोमवार के कारोबार में पांच अगस्त, 2020 के सोने का वायदा भाव 20 रुपये की गिरावट के साथ 45,675 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था. एमसीएक्स एक्सचेंज पर चांदी के वायदा भाव में भी गिरावट दर्ज की गयी. सोमवार को सुबह के कारोबार में तीन जुलाई, 2020 की चांदी की वायदा कीमत 0.17 फीसदी या 72 रुपये की गिरावट के साथ 41,525 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी.

सोने-चांदी के वैश्विक वायदा बाजारों में सोमवार की सुबह के कारोबार में कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.43 फीसदी या 7.30 डॉलर की बढ़त के साथ 1708.20 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था. इसके अलावा, चांदी का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर सोमवार सुबह 0.15 फीसदी या 0.02 डॉलर की बढ़त के साथ 14.96 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था.

Next Article

Exit mobile version