Delhivery International: छोटे व्यवसायियों के लिए बड़ी सौगात, डेल्हीवरी इंटरनेशनल ने शुरू की किफायती हवाई निर्यात सेवा
Delhivery International: देश की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स कंपनी डेल्हीवरी ने 'डेल्हीवरी इंटरनेशनल' नाम से एक नई किफायती अंतरराष्ट्रीय हवाई पार्सल सेवा की शुरूआत की है. इस सेवा के जरिए देश भर के छोटे-मध्यम उद्यम (SME) और बड़े एंटरप्राइज़ ग्राहक अब बहुत कम कीमत पर विश्वसनीय और आसान तरीके से पूरी दुनिया में अपने सामान निर्यात कर सकेंगे.
Delhivery International: भारत के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स सेवा प्रदाता कंपनी, डेल्हीवरी ने डेल्हीवरी इंटरनेशनल की शुरुआत की है. यह एक किफायती हवाई पार्सल सेवा है, जिसके माध्यम से पूरे भारत के एसएमई और एंटरप्राइज़ ग्राहक सस्ती दरों पर आसानी से और भरोसे के साथ पूरे विश्व में निर्यात कर सकेंगे. यह पेशकश कंपनी की मौजूदा एक्सप्रेस एयर पार्सल सेवा के अलावा है.
डेल्हीवरी की चीफ बिज़नेस ऑफ़िसर, वाणी वेंकटेश ने कहा- अंतर्राष्ट्रीय शिपिंग की लागत बहुत ज्यादा होने के कारण कई एसएमई के लिए क्रॉस-बॉर्डर लॉजिस्टिक्स आसान नहीं है. हर जगह के हिसाब से दस्तावेजों की जरूरत इसे और अधिक मुश्किल बना देती है, डिलीवरी की समय सीमा निर्धारित नहीं होती है, तथा शिपिंग के दौरान शिपमेंट विज़िबल नहीं होता है. इन दिक्कतों को दूर करने के लिए डेल्हीवरी ने डेल्हीवरी वन प्लेटफॉर्म पर डेल्हीवरी इंटरनेशनल उपलब्ध कराया है, जिससे हमारे एमएसएमई ग्राहकों को शिपिंग के विभिन्न विकल्पों के साथ बुकिंग का व्यवस्थित अनुभव मिलेगा. वो दरों को हाथों-हाथ देख सकेंगे. साथ ही पिकअप से लेकर अंतिम डिलीवरी तक उन्हें शिपमेंट की पूरी विज़िबिलिटी मिलेगी. डेल्हीवरी के घरेलू नेटवर्क की मदद से भारत में दूर-दराज के एमएसएमई भी इस सेवा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बाजारों तक अपनी पहुंच स्थापित कर सकेंगे.
डेल्हीवरी के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एक्ज़िक्यूटिव ऑफिसर, साहिल बरुआ ने कहा- निर्यात संभव होने से भारत की एमएसएमईज़ के विकास में काफी मदद मिलेगी. डेल्हीवरी इंटरनेशनल हमारे ग्राहकों के लिए अंतर्राष्ट्रीय व्यापार की बाधाओं को दूर कर रहा है.
डेल्हीवरी के बारे में
डेल्हिवरी भारत की सबसे बड़ी पूरी तरह से इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रोवाइडर है. देश भर में फैले अपने नेटवर्क के साथ, कंपनी एक्सप्रेस पार्सल ट्रांसपोर्टेशन, PTL फ्रेट, TL फ्रेट, क्रॉस-बॉर्डर, सप्लाई चेन और टेक्नोलॉजी सर्विस जैसी कई तरह की लॉजिस्टिक्स सर्विस देती है. डेल्हिवरी ने शुरू से अब तक 4.0 बिलियन से ज्यादा शिपमेंट सफलतापूर्वक पूरे किए हैं और आज यह 48K+ से ज़्यादा कस्टमर के साथ काम करती है, जिसमें बड़े और छोटे ई-कॉमर्स पार्टिसिपेंट, SME, और दूसरी कंपनियां और ब्रांड शामिल हैं. डेल्हिवरी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए, कृपया www.delhivery.com पर जाएं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
