CNG Prices Increased Today: PNG के बाद CNG की कीमत ढाई रुपये बढ़ी, जानें पेट्रोल-डीजल का हाल

पिछले कुछ दिनों की बात करें तो CNG की कीमत में काफी इजाफा देखने को मिला है. पिछले हफ्ते गुरुवार को भी सीएनजी ढाई रुपये प्रति किलो बढ़ा दी गई थी. अब तक दो हफ्तों में सीएनजी की कीमत 11.60 रुपये बढ़ चुकी हैं. इस बीच, पेट्रोल-डीजल की कीमत पर नजर डालें तो 14 मार्च 2022 को भी जनता को राहत दी गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2022 8:16 AM

CNG Prices Increased Today: 14 अप्रैल को एक बार फिर महंगाई का झटका देश की जनता को लगा है. जी हां…राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में पीएनजी की कीमतें बढ़ने के 12 घंटे से भी कम समय में सीएनजी की कीमत में बढ़ोतरी की गई है. सीएनजी की कीमत पर नजर डालें तो यह ढाई रुपये प्रति किलो बढ़ चुकी हैं. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में एक किलो सीएनजी की कीमत 71.61 रुपये हो गई है.

CNG की कीमत पर एक नजर

पिछले कुछ दिनों की बात करें तो CNG की कीमत में काफी इजाफा देखने को मिला है. पिछले हफ्ते गुरुवार को भी सीएनजी ढाई रुपये प्रति किलो बढ़ा दी गई थी. अब तक दो हफ्तों में सीएनजी की कीमत 11.60 रुपये बढ़ चुकी हैं. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की वर्तमान कीमत 74.17 रुपये प्रति किलो हो गई है जिससे लोग परेशान हैं. वहीं मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में 78.84 रुपये प्रति किलो की दर से सीएनजी दी जा रही है.

पेट्रोल-डीजल की कीमत

इस बीच, पेट्रोल-डीजल की कीमत पर नजर डालें तो 14 अप्रैल 2022 को भी जनता को राहत दी गई है. यानी गुरुवार को भी कीमत में बढ़ोतरी नहीं की गई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल 105.41 रुपये जबकि डीजल 96.67 रुपये में उपभोक्‍ताओं को दिया जा रहा है. वहीं कारोबारी नगरी मुंबई में 120.51 रुपये में पेट्रोल व 104.77 रुपये प्रति लीटर की कीमत में डीजल पंप में मिल रहे हैं. कोलकाता की बात करें तो यहां 115.12 रुपये में पेट्रोल व 99.83 रुपये में डीजल रुपये में डीजल मिल रहा है.

Also Read: Indian Railways : यात्रियों के लिए खुशखबरी, टिकट बुकिंग के नियम में बड़ा बदलाव, खत्म हुई ये अनिवार्यता
ऐसे चेक करें अपने शहर का भाव

यदि आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो इसका तरीका बहुत ही आसान है. आप केवल एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत का पता लगाने में सक्षम हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजने की जरूरत होती है. यदि आपको अपने शहर का RSP कोड नहीं पता तो जानने के लिए यह यहां क्लिक करें.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version