Bank holidays : कल से छह दिनों तक लगातार बंद रहेंगे बैंक, जुलाई महीने में इतनी हैं छुट्टियां, देखें लिस्ट

अगर आप जरूरी काम से बैंक जाना चाह रहे हैं तो याद रखें अगले छह दिनों तक कई राज्यों में बैंक हाॅलिडे है. छुट्टियां कई राज्यों में काॅमन नहीं हैं जिसकी वजह से कई जगहों पर बैंक खुले रह सकते हैं. छुट्टियों की शुरुआत कल यानी 16 जुलाई से हो रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2021 10:15 AM

अगर आप जरूरी काम से बैंक जाना चाह रहे हैं तो याद रखें अगले छह दिनों तक कई राज्यों में बैंक हाॅलिडे है. छुट्टियां कई राज्यों में काॅमन नहीं हैं जिसकी वजह से कई जगहों पर बैंक खुले रह सकते हैं. छुट्टियों की शुरुआत कल यानी 16 जुलाई से हो रही है.

आरबीआई के अनुसार जुलाई महीने में कुल 15 छुट्टियां हैं. आरबीआई के अनुसार 16 जुलाई को उत्तराखंड में हरेला पूजा महोत्सव मनाया जायेगा जिसकी वजह से वहां बैंक बंद होंगे.

Also Read: SBI customers alert : कल और आज बंद रहेंगी SBI की यह सुविधाएं, एसबीआई ने किया ट्वीट

17 जुलाई को अगरतला और शिलांग में, यू तिरोत सिंह दिवस और खारची पूजा के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे, जबकि 18 जुलाई को रविवार होने की वजह से सभी बैंक बंद रहेंगे.

19 जुलाई को गुरु रिम्पोछे के थुंगकर त्शेचु के कारण गंगटोक में बैंक अवकाश रहेगा. 20 जुलाई को जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम में बकरीद मनाया जायेगा जबकि बाकी जगह पर बकरीद का अवकाश 21 जुलाई को होगा. इस दिन आइजोल, भुवनेश्वर, गंगटोक, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक खुले रहेंगे.

जुलाई महीने में बैंकों की छुट्टी का लिस्ट

  • 16 जुलाई : उत्तराखंड में हरेला पूजा महोत्सव

  • 17 जुलाई : यू तिरोत सिंह दिवस और खारची पूजा

  • 18 जुलाई : रविवार

  • 19 जुलाई : गुरु रिम्पोछे के थुंगकर त्शेचु

  • 20 जुलाई : बकरीद

  • 21 जुलाई : बकरीद

  • 24 जुलाई- महीने का चौथा शनिवार, बैंकों की छुट्टी

  • 25 जुलाई- रविवार

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version