बिना सिम के UPI ट्रांजेक्शन कर सकेंगे NRI, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 12 देशों में शुरू की नई सेवा
UPI Transactions: एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एनआरआई ग्राहकों के लिए बिना भारतीय सिम कार्ड के यूपीआई सेवा शुरू की है. अब ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, यूएसए, यूके, सिंगापुर और अन्य 12 देशों में रहने वाले एनआरई और एनआरओ खाता धारक अपने अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर से यूपीआई से जुड़ सकते हैं. इसके जरिए, वे भारत में बिल भुगतान, मनी ट्रांसफर और मर्चेंट पेमेंट रियल-टाइम में कर सकेंगे. यह पहल एनआरआई के लिए डिजिटल बैंकिंग को सुरक्षित, सहज और अधिक सुविधाजनक बनाएगी.
UPI Transactions: भारत के सबसे बड़े स्मॉल फाइनेंस बैंक एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (एयू एसएफबी) ने एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए अपने नॉन-रेजिडेंट एक्सटर्नल (NRE) और नॉन-रेजिडेंट ऑर्डिनरी (NRO) खाता धारकों के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) सेवाओं की शुरुआत की है. यह सेवा अब अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबरों के माध्यम से उपलब्ध होगी. यह पहल नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के हालिया निर्देशों के अनुसार है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबरों को यूपीआई से जोड़ने की अनुमति दी गई थी.
बिना भारतीय सिम कार्ड के UPI का लाभ
अब प्रवासी भारतीयों (NRI) को UPI का इस्तेमाल करने के लिए भारतीय सिम कार्ड की आवश्यकता नहीं होगी. ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, हांगकांग, मलेशिया, ओमान, क़तर, सऊदी अरब, सिंगापुर, यूएई, यूके और यूएसए जैसे 12 देशों में रहने वाले ग्राहक सीधे अपने अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर से अपने NRE/NRO खातों को UPI से लिंक कर पाएंगे. इसके माध्यम से वे भारत में आसानी से बिल भुगतान, मनी ट्रांसफर और मर्चेंट परचेज़ जैसे काम रियल-टाइम में कर सकेंगे.
सुरक्षित और सहज डिजिटल बैंकिंग अनुभव
एयू एसएफबी की यह नई सेवा न केवल सुरक्षित है, बल्कि इस्तेमाल में बेहद आसान भी है. पात्र एनआरआई ग्राहक अपने अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर के साथ बिना किसी अतिरिक्त शुल्क और बिना भारतीय मोबाइल कनेक्शन के UPI प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इससे डिजिटल बैंकिंग का अनुभव और अधिक सहज बनेगा और प्रवासी भारतीय भारत से वित्तीय रूप से और मजबूती से जुड़े रह सकेंगे.
प्रवासी भारतीयों के लिए फायदे
इस सुविधा का सबसे बड़ा लाभ यह है कि अब एनआरआई को भारत आने पर नकदी ले जाने की आवश्यकता नहीं होगी. वे आसानी से QR कोड स्कैन कर कैशलेस भुगतान कर सकेंगे. इसके अलावा, वे विदेश से भी भारत में अपने परिवार या व्यापारिक लेन-देन का तेज़ और सुरक्षित निपटारा कर पाएंगे. यह सुविधा उन लाखों एनआरआई के लिए वरदान साबित होगी जो भारत के साथ निरंतर वित्तीय लेन-देन करते हैं.
बैंक की प्रतिबद्धता और दृष्टिकोण
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के ईडी और डिप्टी सीईओ उत्तम टिबरेवाल ने कहा, “अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबरों के साथ NRE और NRO खाता धारकों के लिए UPI सक्षम करके हम पारंपरिक सीमाओं को समाप्त कर रहे हैं और एनआरआई को भारत से वित्तीय रूप से जुड़े रहने की शक्ति दे रहे हैं, वह भी आसानी, सुरक्षा और सुविधा के साथ. अब एनआरआई भारत आने पर QR कोड स्कैन कर कैशलेस भुगतान कर सकेंगे.” उन्होंने यह भी कहा कि यह पहल न केवल भारतीय प्रवासी समुदाय के लिए डिजिटल बैंकिंग को सरल बनाएगी, बल्कि भारत सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन को भी मजबूती प्रदान करेगी.
इसे भी पढ़ें: Hockey Asia Cup: टीम इंडिया का एशिया कप के लिए ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी
डिजिटल बैंकिंग को मिलेगा बढ़ावा
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की यह पहल भारतीय प्रवासी समुदाय को बिना भारतीय सिम कार्ड के UPI इस्तेमाल की सुविधा देकर उन्हें भारत से और निकट लाती है. यह कदम वैश्विक स्तर पर डिजिटल बैंकिंग की संभावनाओं को बढ़ावा देगा और भारतीय अर्थव्यवस्था को और मज़बूती प्रदान करेगा.
इसे भी पढ़ें: Honor X7c 5G की पहली सेल आज से शुरू, ₹XX,XXX में मिल रहे ये शानदार फीचर्स
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
