बजट से पहले 27 जनवरी को केंद्र ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, बजट और नए कानूनों पर बनेगी बात

Budget 2026: बजट सेशन से पहले केंद्र सरकार ने 27 जनवरी को सभी पार्टियों की बैठक बुलाई है. इस मीटिंग में बजट और अहम बिल्स पर सभी पार्टियों के बीच सहमति बनाने की कोशिश होगी.

Budget 2026: पार्लियामेंट का नया बजट सेशन शुरू होने वाला है और इस बार का माहौल काफी गर्माया हुआ है. सरकार ने 27 जनवरी को सुबह 11 बजे सभी पार्टियों की एक मीटिंग बुलाई है ताकि बजट से पहले सबकी राय ली जा सके. यह मीटिंग पार्लियामेंटरी अफेर मिनिस्टर किरण रिज्जू लीड करेंगे. अगले ही दिन यानी 28 जनवरी से सेशन की शुरुआत होगी, जहां प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों को एड्रेस करेंगी. सबसे दिलचस्प बात यह है कि 1 फरवरी को, जो कि रविवार है, फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण अपना लगातार 9वां बजट पेश करेंगी. करीब 26 साल बाद ऐसा हो रहा है जब संडे के दिन बजट आ रहा है, जो इसे काफी यूनिक बना देता है.

इस बार अपोजिशन क्यों है अग्रेसिव?

इस बजट सेशन में काफी हंगामा होने के चांसेज हैं, क्योंकि कांग्रेस और बाकी अपोजिशन पार्टियां ‘मनरेगा’ की जगह आए नए कानून ‘विकसित भारत–गारंटी फॉर रोजगार और आजीविका मिशन’ का कड़ा विरोध कर रहे हैं. अपोजिशन का कहना है कि इससे गांव के लोगों का रोजगार छिन जाएगा, जबकि बीजेपी इसे एक बड़ा सुधार बता रही है. दोनों ही पार्टियां इस मुद्दे पर देशभर में कैंपेन चला रही हैं, इसलिए पार्लियामेंट में इस पर तीखी बहस होना तय है.

क्या ट्रम्प की पॉलिसीज का असर दिखेगा?

सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि ग्लोबल लेवल पर भी काफी हलचल है. अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प की नई टैरिफ पॉलिसीज की वजह से पूरी दुनिया की इकोनॉमी में थोड़ी अनसर्टेनिटी है. ऐसे में यंग जेनरेशन की नजर इस बात पर होगी कि भारत सरकार अपनी घरेलू इकोनॉमी को मजबूत करने के लिए क्या कदम उठाती है. 2 अप्रैल तक चलने वाले इस लंबे सेशन में ‘विकसित भारत शिक्षा अधिष्ठान’ जैसे 9 जरूरी बिलों पर भी चर्चा होनी है.

शेड्यूल में क्या-क्या बदलाव हुए हैं?

यह सेशन दो हिस्सों में होगा, पहला फेज 13 फरवरी को खत्म होगा और फिर 9 मार्च से दूसरा फेज शुरू होगा. खास बात यह है कि 28 जनवरी और 1 फरवरी को सीधे काम की बात होगी. इसका मतलब है कि संसद में इधर-उधर के मुद्दों पर चर्चा करने या सवाल पूछने के बजाय, सीधे मुख्य एजेंडे और बजट जैसे जरूरी काम पर ही फोकस किया जाएगा. प्रेसिडेंट के स्पीच पर चर्चा के लिए 2 से 4 फरवरी का समय रखा गया है. अब देखना यह है कि यह बजट लोगों की उम्मीदों और बढ़ती महंगाई के बीच कैसा तालमेल बिठा पाता है.

ये भी पढ़ें: क्या Budget 2026 से बदलेगा बंगाल का सत्ता समीकरण? Mamata Banerjee पर बड़ा दांव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Soumya Shahdeo

सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन किया है और वह इस समय प्रभात खबर डिजिटल के बिजनेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में काम कर रही हैं. वह ज़्यादातर पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें लिखती हैं, जैसे बचत, निवेश, बैंकिंग, लोन और आम लोगों से जुड़े पैसे के फैसलों के बारे में. इसके अलावा, वह बुक रिव्यू भी करती हैं और नई किताबों व लेखकों को पढ़ना-समझना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियाँ पसंद हैं जो लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >