वैश्विक तनाव का असर, सोना चमका, चांदी ने लगाई लंबी छलांग, जानें क्या हैं आज के ताजा भाव
Aaj Ka Sona Chandi Bhav 7 January 2026: जनवरी 2026 में सोना-चांदी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे हैं. वैश्विक तनाव और सुरक्षित निवेश की मांग से गोल्ड 2.79% व सिल्वर 6.34% चढ़ी है, जानिए आज के लेटेस्ट सोना और चांदी के भाव क्या हैं.
Aaj Ka Sona Chandi Bhav 7 January 2026: जनवरी 2026 की शुरुआत निवेशकों और आम खरीदारों दोनों के लिए खास बनती दिख रही है. लगातार वैश्विक तनाव, सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग और अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिल रहे संकेतों के कारण भारत में सोने और चांदी की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिल रहा है. 6 जनवरी को जहां कीमतों में बड़ी छलांग लगी थी, वहीं 7 जनवरी को भी यह तेजी बरकरार रही है और नए ऊंचे स्तर छू लिए गए हैं.
सोने की कीमत क्यों बढ़ रही है?
7 जनवरी को मामूली बढ़त के साथ 24 कैरेट सोना 13,883 रुपये प्रति ग्राम, 22 कैरेट 12,726 रुपये और 18 कैरेट 10,413 रुपये पर पहुंच गया है. चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे बड़े शहरों में भी यही तेजी दिखी है. MCX पर फरवरी गोल्ड फ्यूचर 1,38,589 रुपये पर ट्रेड करता दिखा और ICICI Direct के मुताबिक 1,39,000 रुपये तक जाने की संभावना बनी हुई है. वैश्विक बाजार में स्पॉट गोल्ड 4,469.96 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया है, जिसकी वजह भू-राजनीतिक तनाव और डॉलर में कमजोरी मानी जा रही है.
चांदी में इतनी तेजी कैसे आई?
चांदी ने भी इस हफ्ते सबको चौंका दिया है. 6 जनवरी को जहां 1 किलो चांदी 2,53,000 रुपये पर पहुंची थी, वहीं 7 जनवरी को यह 2,53,100 रुपये हो गई है. प्रति ग्राम चांदी 253.10 रुपये रही है. चेन्नई में चांदी सबसे महंगी रही, जहां 1 किलो का भाव 2,71,100 रुपये दर्ज किया गया है. MCX सिल्वर मार्च फ्यूचर 2,50,555 रुपये पर ट्रेड करता दिखा है और जानकार इसे 2,51,000 रुपये तक जाते देख रहे हैं. वैश्विक स्तर पर स्पॉट सिल्वर 79.18 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया है, जो सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग को दिखाता है.
आगे क्या संकेत मिल रहे हैं?
जनवरी के पहले सात दिनों में ही सोना करीब 2.79% और चांदी 6.34% तक मजबूत हो चुकी है. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर वैश्विक हालात ऐसे ही रहे, तो आने वाले दिनों में इन कीमती धातुओं की कीमत की चमक और बढ़ सकती है, जिससे युवा निवेशकों की दिलचस्पी भी लगातार बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें: Sona Chandi Bhav: सोने में जबरदस्त उछाल, 1,100 रुपये बढ़कर 1,41,500 रुपये पहुंचा भाव
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
