सरकार को दो साल में 43,000 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता चला

मुंबई: आयकर विभाग ने पिछले दो वित्त वर्षों में 43,000 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया है. राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने आज यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आयकर विभाग ने अपनी जांचों के जरिये पिछले दो वित्त वर्षों में 43,000 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया है. अधिया ने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 1, 2016 9:59 PM

मुंबई: आयकर विभाग ने पिछले दो वित्त वर्षों में 43,000 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया है. राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने आज यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आयकर विभाग ने अपनी जांचों के जरिये पिछले दो वित्त वर्षों में 43,000 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया है. अधिया ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘इसमें से 21,000 करोड़ रुपये की आय का विभाग की छापेमारी में पता लगा, जबकि शेष 22,000 करोड रुपये का खुलासा विभिन्न सर्वे से हुआ.” उन्होंने यह नहीं बताया कि यह पैसा कंपनियों है या व्यक्तिगत लोगों है. उन्होंने कहा कि फिलहाल विभाग इस अघोषित राशि पर कर की गणना कर रहा है. उन्होंने कहा कि भारतीयों के विदेशी खातों में 13,000 करोड़ रुपये के कालेधन पर 120 प्रतिशत की दर से कर लगाया जाएगा.

एक सवाल के जवाब में अधिया ने कहा कि देश में 5.4 करोड आयकरदाता हैं. इनमें से 1,50,000 की सालाना आय 50 लाख रुपये से अधिक है. 1.8 करोड टीडीएस करदाता हैं. नए करदाताओं के बारे में अधिया ने कहा कि हमारा 1.3 करोड़ नए करदाताओं को जोडने का अनुमानित लक्ष्य का था इनमें से 90 लाख कर के दायरे में आ चुके हैं. इनसे पिछले दो साल के दौरान 10,000 करोड रुपये का अतिरिक्त राजस्व जुटाया गया है.

Next Article

Exit mobile version