अगर इन 7 बैंकों में है आपका FD तो तुरंत चेक करें इंट्रेस्ट रेट, चूक गए तो गंवा बैठेंगे हजारों का रिटर्न
Bank FD Rates: फिक्स्ड डिपॉज़िट (FD) को हमेशा से सुरक्षित निवेश माना जाता रहा है, पर क्या आप जानते हैं कि बैंकों की ब्याज दरों में छोटा सा अंतर भी आपको हज़ारों का अतिरिक्त मुनाफ़ा दिला सकता है? 10 लाख रुपए के निवेश पर सिर्फ़ 0.50% की अतिरिक्त दर 15,000 रुपए तक का फ़ायदा करा सकती है. आइए जानते हैं 7 प्रमुख बैंकों में कहाँ मिल रहा है सबसे ज़्यादा रिटर्न.
Bank FD Rates: फिक्स्ड डिपॉज़िट (FD) को भारतीय परिवारों में निवेश का सबसे भरोसेमंद साथी माना जाता है. यह सुरक्षित है, स्थिर है और एक तय रिटर्न की गारंटी देता है. लेकिन अक्सर लोग अलग-अलग बैंकों की दरों को नजरअंदाज कर देते हैं जिससे बड़ा नुकसान हो सकता है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि FD में निवेश करने से पहले हर बैंक की ब्याज दरों की तुलना करना आज के समय की सबसे बड़ी समझदारी है.
सिर्फ 0.50% की दर से 30,000 रुपए का फ़ायदा
अगर आप 20 लाख रुपए का इन्वेस्ट तीन साल के लिए कर रहे हैं और आपको सिर्फ 0.50% की अतिरिक्त ब्याज दर मिल जाए तो आपके खाते में मैच्योरिटी पर सीधे 30,000 रुपए ज़्यादा आएंगे. यही कारण है कि प्रमुख बैंकों द्वारा दी जा रही FD दरों की तुलना करना अब ज़रूरी नहीं, बल्कि अनिवार्य हो गया है. आइए जानते हैं 3 साल की अवधि के लिए कौन सा बैंक सबसे शानदार रिटर्न दे रहा है.
रेस में सबसे आगे कौन?
3 साल की FD पर सामान्य ग्राहकों को 6.60% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.10% ब्याज दे रहा है.
तीन साल की FD दरों की तुलना में फेडरल बैंक और ICICI बैंक सबसे दमदार दिख रहे हैं. ICICI बैंक और फेडरल बैंक दोनों ही वरिष्ठ नागरिकों को 3 साल की अवधि पर 7.20% की दर ऑफर कर रहे हैं. यानी, अगर आप सीनियर सिटीजन हैं, तो इन बैंकों में निवेश करना सबसे ज़्यादा फ़ायदेमंद हो सकता है.
- ICICI बैंक तीन साल की FD पर सामान्य नागरिकों को 6.6% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.2% ब्या प्रदान करता है.
- फेडरल बैंक तीन साल की FDs पर सामान्य ग्राहकों को 6.7% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.2% ब्याज देता है। यही बैंक द्वारा दी जाने वाली सबसे अधिक ब्याज दर भी है.
- HDFC बैंक सामान्य ग्राहकों को 6.45% और वरिष्ठ नागरिकों को 6.95% ब्याज दे रहा है. ये बैंक अपनी सबसे अधिक दरें 18 से 21 महीनों वाले टेन्योर पर ऑफर करता है.3 साल के लिए सामान्य ग्राहकों को 6.40% और वरिष्ठ नागरिकों को 6.90% ब्याज देता है.
- कोटक बैंक की सबसे ऊंची दरें (6.70% और 7.20%) 391 दिनों से दो साल से कम अवधि वाली FD पर मिलती हैं.
- भारतीय स्टेट बैंक (SBI) देश का सबसे बड़ा बैंक 3 साल की अवधि पर सामान्य ग्राहकों को 6.30% और वरिष्ठ नागरिकों को 6.80% ब्याज दे रहा है. बैंक की सबसे अधिक दरें (6.45% और 6.95%) दो से तीन साल की अवधि वाली FD पर लागू होती हैं.
- केनरा बैंक 3 साल की अवधि पर सामान्य नागरिकों को 6.25% और वरिष्ठ नागरिकों को 6.75% ब्याज देता है. बैंक की सबसे अधिक ब्याज दरें (6.50% और 7.00%) 444 दिनों के टेन्योर पर लागू होती हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
