स्नैपडील अब मोटरसाइकिल व कारें भी बेचेगी

नयी दिल्ली: ई कामर्स कंपनी स्नैपडील ने बाइक व कारें आनलाइन बेचने के लिए महिंद्रा, हीरो मोटोकार्प व पियाजियो जैसी वाहन कंपनियों से गठजोड किया है.स्नैपडील के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (भागीदारी) टोनी नवीन से संवाददाताओं को बताया,‘ हमने अपने प्लेटफार्म के जरिए बाइक बेचीं और ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली. स्नैपडील मोटर्स के जरिए हम ग्राहकों […]

नयी दिल्ली: ई कामर्स कंपनी स्नैपडील ने बाइक व कारें आनलाइन बेचने के लिए महिंद्रा, हीरो मोटोकार्प व पियाजियो जैसी वाहन कंपनियों से गठजोड किया है.स्नैपडील के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (भागीदारी) टोनी नवीन से संवाददाताओं को बताया,‘ हमने अपने प्लेटफार्म के जरिए बाइक बेचीं और ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली.

स्नैपडील मोटर्स के जरिए हम ग्राहकों को इकामर्स के फायदे देना चाहते हैं.’ कंपनी को उम्मीद है कि आटोमोबाइल श्रेणी के लिए उसके प्लेटफार्म के जरिए होने वाला कारोबार अगले दो साल में लगभग 13000 करोड रपये हो जाएगा. स्नैपडील मोटर्स वेब, मोबाइल व एप्प प्लेटफार्म के जरिए उपलब्ध होगा.हीरो मोटोकार्प व पियाजियो पहले ही इस प्लेटफार्म पर उपलब्ध है. वहीं महिंद्रा, सुजुकी मोटरसाइकिल्स व डटसन शीघ्र ही उपलब्ध होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >