Personal Loan Tips: पर्सनल लोन के इस्तेमाल करने के हैं ये पांच तरीके, पैसों की होगी बचत
Personal Loan Tips: पर्सनल लोन का समझदारी से इस्तेमाल कर आप महंगे कर्ज चुका सकते हैं, ब्याज खर्च घटा सकते हैं और अपनी ईएमआई को बेहतर ढंग से मैनेज कर सकते हैं. कम अवधि वाला लोन लेकर कुल ब्याज कम किया जा सकता है, जबकि बेहतर क्रेडिट स्कोर से कम ब्याज दर मिलती है. बैलेंस ट्रांसफर और समय से पहले भुगतान जैसे उपाय आपकी बचत को और बढ़ाते हैं. समझदारी भरा उपयोग पर्सनल लोन को पैसे बचाने का प्रभावी साधन बना देता है.
Personal Loan Tips: पर्सनल लोन को अक्सर सिर्फ पैसों की कमी पूरी करने का साधन माना जाता है, लेकिन सही रणनीति के साथ इसका इस्तेमाल आपके वित्तीय बोझ को हल्का कर सकता है. यह महंगे कर्ज चुकाने, ब्याज खर्च कम करने या ईएमआई को मैनेज करने में मदद करता है. आइए, उन पांच तरीकों के बारे में जानते हैं, जिनसे पर्सनल लोन का समझदारी से इस्तेमाल कर आप पैसे बचा सकते हैं.
महंगे कर्जों को चुकाने का सबसे आसान तरीका
यदि आपके ऊपर कई तरह के कर्ज हैं (क्रेडिट कार्ड बैलेंस, पर्सनल क्रेडिट लाइन्स या असुरक्षित कर्ज) तो ये आमतौर पर 30% से 42% तक के भारी ब्याज पर चलते हैं. पर्सनल लोन अपेक्षाकृत कम ब्याज दरों पर उपलब्ध होता है, जो कुल ब्याज बोझ को कम कर सकता है. पर्सनल लोन लेकर आप सभी छोटे, महंगे कर्जों को एक ही आसान ईएमआई में बदल सकते हैं. इससे न केवल ब्याज में बचत होती है, बल्कि भुगतान प्रबंधन भी आसान हो जाता है. वित्तीय सलाहकारों के अनुसार, कर्ज समेकन उन लोगों के लिए खास मददगार है, जो हर महीने कई ईएमआई संभालते हुए तनाव में रहते हैं.
ईएमआई मैनेजमेंट के लिए बैलेंस ट्रांसफर का इस्तेमाल
कई बार मौजूदा पर्सनल लोन की ब्याज दरें बाज़ार से अधिक होती हैं. ऐसे में बैलेंस ट्रांसफर एक समझदारी भरा कदम हो सकता है. इसमें आप अपना मौजूदा लोन किसी ऐसे बैंक में ट्रांसफर करते हैं, जहां ब्याज दर कम हो. इसका फायदा ये होता है कि आपकी मासिक किस्त घट जाती है और कुल ब्याज भी कम लगता है. बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि यदि मौजूदा ब्याज दर की तुलना में नई दर कम से कम 1% से 2% कम मिले, तो बैलेंस ट्रांसफर आर्थिक रूप से फायदेमंद साबित होता है.
कम अवधि का लोन लेकर कुल ब्याज को घटाएं
पर्सनल लोन लेते समय अधिकांश लोग लंबी अवधि चुनते हैं, ताकि ईएमआई कम रहे. लेकिन, यह कुल ब्याज को काफी बढ़ा देता है. छोटी अवधि का लोन चुनने पर आपकी मासिक ईएमआई थोड़ी ज्यादा होती है. लेकिन कुल ब्याज भुगतान काफी कम हो जाता है. वित्तीय विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि यदि आपकी आय स्थिर और पर्याप्त है, तो हमेशा कम रीपेमेंट टेन्योर चुनें. इससे उधार लागत काफी हद तक कम हो जाती है.
भविष्य की आय बढ़ाने वाले उपयोग के लिए पर्सनल लोन
सभी कर्ज बुरे नहीं होते. अगर आप पर्सनल लोन को किसी ऐसे कार्य में लगाते हैं जो आपकी कमाई क्षमता बढ़ा दे, तो यह एक समझदारी भरा इन्वेस्टमेंट साबित होता है. उदाहरण के लिए प्रोफेशनल कोर्स, स्किल डेवलपमेंट, बिजनेस उपकरण, फ्रीलांसिंग या छोटे व्यापार की शुरुआत करनी हो, तो इसमें आपको मदद मिलेगी. भारत में पर्सनल लोन लगभग 9.99% सालाना ब्याज दर से शुरू हो जाते हैं, जो प्रोडक्टिव निवेश के मुकाबले काफी प्रभावी साबित हो सकता है.
बेहतर ब्याज दर पाने के लिए क्रेडिट स्कोर सुधारें
सस्ती ब्याज दर प्राप्त करना आपकी कुल उधार लागत को घटाने का सबसे कारगर तरीका है. बैंक उन लोगों को कम दर देते हैं, जिनका क्रेडिट स्कोर ऊंचा हो और जिनकी वित्तीय प्रोफाइल मजबूत हो. बेहतर दर पाने के लिए समय पर सभी ईएमआई और क्रेडिट कार्ड बिल भरें. क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक बनाए रखें. लोन से इनकम का रेशियो कम रखें. कई बैंकों की तुलना करें और नेगोसिएशन जरूर करें. उद्योग विशेषज्ञों का कहना है कि केवल बेहतर बातचीत और तुलना करने से ही ब्याज में 0.5% से 1% तक की बचत संभव है, जो लंबी अवधि में बड़ी राशि बन सकती है.
समय से पहले भुगतान कर ब्याज में बड़ी बचत
कम लोग यह जानते हैं कि छोटी-छोटी अतिरिक्त किस्तें या बोनस से किया गया प्रीपेमेंट आपके लोन की लागत को काफी हद तक कम कर देता है. प्रीपेमेंट से बकाया मूलधन घट जाता है. मूलधन घटने से ब्याज स्वतः कम लगने लगता है. इससे आपकी लोन अवधि भी छोटी हो जाती है. टैक्स रिफंड, इंसेंटिव, बोनस या किसी भी आकस्मिक राशि का उपयोग प्रीपेमेंट के लिए करना वित्तीय रूप से समझदार कदम माना जाता है.
इसे भी पढ़ें: 1 साल में 25% धमाकेदार रिटर्न! ये हैं 2025 के सबसे बढ़िया एसआईपी म्यूचुअल फंड
पर्सनल लोन सिर्फ़ कर्ज नहीं
यदि सावधानी और रणनीति के साथ इस्तेमाल किया जाए, तो पर्सनल लोन आपको अतिरिक्त बोझ देने के बजाय आर्थिक राहत दे सकता है. महंगे कर्जों का समेकन, बेहतर ईएमआई मैनेजमेंट, छोटी अवधि का चयन, आय बढ़ाने वाले उपयोग, बेहतर ब्याज दर सुनिश्चित करना और समय से पहले भुगतान ये सभी कदम आपको हजारों रुपए से लेकर लाखों तक की बचत करा सकते हैं. पर्सनल लोन को समझदारी से इस्तेमाल करें और यह आपके वित्तीय स्वास्थ्य को मजबूत करने का बेहतरीन साधन बन सकता है.
इसे भी पढ़ें: Income Tax Refunds: आपको नहीं मिला इनकम टैक्स रिफंड, जानें क्यों रही है देरी
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
