नयी दिल्ली: ई.वाणिज्य पोर्टल कंपनी स्नैपडील ने तकनीक प्लेटफार्म कंपनी विशपिकर का अधिग्रहण करने की घोषणा की. विशकीपर सूचनाआधारित अनुशंसा के आधार पर उपयोगकर्ताओं के लिए उपहार के विकल्प सुझाने वाला तकनीक प्लेटफार्म कंपनी है.
स्नैपडील के सह संस्थापक रोहित बंसल ने आज एक बयान में कहा, ‘‘हम अपना तकनीक प्लेटफार्म मजबूत बनाने के लिए यह निवेश कर रहे हैं और इसके लिए नवोन्मेषी अभियांत्रिकी योग्यता रखने वाली कंपनी विशकीपरडाटकाम बहुत बढिया प्लेटफार्म है. यह हमारे कारोबारी दृष्टिकोण से भी पूरी तरह उपयुक्त है.’’ हालांकि कंपनी ने इस सौदे से जुडी वित्तीय जानकारियां उपलब्ध नहीं करायी हैं.
