बैंकिंग, वित्त और धातु कंपनियों के शेयरों में मजबूती से सेंसेक्स में 646 अंक की तेजी, निफ्टी 11,300 अंक के पार

मुंबई : बैंकिंग, वित्त तथा धातु कंपनियों की तेजी के दम पर बुधवार को सेंसेक्स करीब 646 अंक की मजबूती के साथ बंद हुआ. बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 645.97 अंक यानी 1.72 फीसदी की तेजी के साथ 38,177.95 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 186.90 अंक यानी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 9, 2019 6:10 PM

मुंबई : बैंकिंग, वित्त तथा धातु कंपनियों की तेजी के दम पर बुधवार को सेंसेक्स करीब 646 अंक की मजबूती के साथ बंद हुआ. बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 645.97 अंक यानी 1.72 फीसदी की तेजी के साथ 38,177.95 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 186.90 अंक यानी 1.68 फीसदी की मजबूती लेकर 11,313.30 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक सर्वाधिक 5.45 फीसदी की तेजी में रही. इसके बाद भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक बैंक, टाटा स्टील और एचडीएफसी बैंक का स्थान रहा. येस बैंक को सर्वाधिक 5.26 फीसदी का नुकसान हुआ. इसके बाद हीरो मोटोकॉर्प, एचसीएल टेक, आईटीसी, टीसीएस, इंफोसिस, ओएनजीसी और बजाज ऑटो के शेयर 2.65 फीसदी तक की गिरावट में रहे. मंगलवार को दशहरा के कारण शेयर बाजार बंद रहे थे.

रुपया कारोबार के दौरान तीन पैसे की गिरावट के साथ 70.98 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा था. ब्रेंट क्रूड का वायदा 0.93 फीसदी की बढ़त पर चल रहा था. अमेरिका और चीन की व्यापार वार्ता को लेकर जारी आशंकाओं के कारण एशियाई बाजार मिश्रित रहे.

Next Article

Exit mobile version