उत्तर कोरिया की चिंता मे सेंसेक्स में भारी गिरावट, 223 अंक कमजोर खुला

... मुंबईः बंबई शेयर बाजार का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 223 अंक कमजोर होकर खुला. वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 9,900 अंक के स्तर से नीचे आ गया. उत्तर कोरिया के घटनाक्रम को लेकर चिंता के बीच रीयल्टी, धातु और बैंकिंग शेयरों में गिरावट आयी. शुरुआती कारोबार में डॉलर की तुलना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2017 10:36 AM

मुंबईः बंबई शेयर बाजार का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 223 अंक कमजोर होकर खुला. वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 9,900 अंक के स्तर से नीचे आ गया. उत्तर कोरिया के घटनाक्रम को लेकर चिंता के बीच रीयल्टी, धातु और बैंकिंग शेयरों में गिरावट आयी. शुरुआती कारोबार में डॉलर की तुलना में रुपया 12 पैसे टूटकर 64.24 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 223.02 अंक या 0.70 प्रतिशत के नुकसान से 31,586.53 अंक पर आ गया.

कल मंगलवार को सेंसेक्स 107.30 अंक चढकर बंद हुआ था. निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 69.65 अंक या 0.69 प्रतिशत के नुकसान से 9,882.55 अंक पर आ गया. विशेषज्ञों का मानना है कि खराब ग्लोबल संकेतों के चलते घरेलू बाजारों की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई. सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. बाजार खुलने के बाद निफ्टी ने 9882.55 तक गोता लगाया, तो सेंसेक्स 31586.5 तक लुढ़क गया.

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली दिख रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप इंडेक्स में 0.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.