Bihar Chunav Public Opinion: यहां दूल्हा से ब्याह न होता है… बढ़िया सरकारी नौकरी होगी तब्बे बढ़िया लड़की…

Bihar Chunav Public Opinion: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रभात खबर की टीम आम जनता का मूड भांपने मैदान में उतर चुकी है. इस कड़ी में कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के केला मंडी पहुंची हमारी टीम के सामने युवाओं ने शादी का मुद्दा उठाया.

By Rani Thakur | October 18, 2025 11:39 AM

Bihar Chunav Public Opinion: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रभात खबर की टीम मैदान में उतर चुकी है. यह टीम विभिन्न जिलों का दौरा करते हुए आम जनता के मूड को भांप रही है. इस कड़ी में हमारी टीम कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के केला मंडी पहुंची. यहां युवाओं से बीतचीत के दौरान लोगों ने मुख्य रूप से शादी का मुद्दा उठाया. एक युवा ने कहा कि बिहार में सरकारी नौकरी के बिना शादी नहीं होती है और सरकारी नौकरी के लिए पैसा होना जरूरी है. क्योंकि बिहार में सरकारी नौकरी पढ़ाई से नहीं बल्कि पैसे से खरीदी जाती है.

बेरोजगार घूम रहे योग्य युवा

उन्होंने कहा कि यहां सरकारी नौकरी के बिना लड़के की शादी नहीं होती है. युवाओं ने विभिन्न एग्जाम का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि बिहार में सरकारी नौकरी की सीटें बिक रही है, जिस कारण योग्य युवा बेरोजगार घूम रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव में घोड़ों को भी मिल रहा रोजगार, यहां के घोड़े बने नेताओं की पहली पसंद