नालंदा पहुंची वोटर अधिकार यात्रा, मुख्यमंत्री के गृह जिले में राहुल गांधी का भव्य स्वागत
Rahul Gandhi in Nalanda: राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा नालंदा पहुंची, जहां कार्यकर्ताओं और जनता ने फूल-मालाओं, नारों और ढोल-नगाड़ों से उनका भव्य स्वागत किया. सैदपुर गांव में उमड़ी भीड़ ने कांग्रेस को नया उत्साह दिया. स्थानीय नेताओं ने इसे लोकतंत्र और नागरिक अधिकारों की रक्षा का अभियान बताया, जिसने ग्रामीणों, महिलाओं और युवाओं को जागरूक किया.
Rahul Gandhi in Nalanda in Voter Adhikar Yatra: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा आज नालंदा पहुंची जहां उनका कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने भव्य स्वागत किया. जिले के कोने-कोने से उमड़े कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में पार्टी का झंडा लिए “राहुल गांधी जिंदबाद” और “कांग्रेस पार्टी अमर रहे” जैसे नारों से पूरे वातावरण को गूंजा दिया.
राहुल गांधी का हुआ भव्य स्वागत
गिरियक प्रखंड के सैदपुर गांव में जैसे ही राहुल गांधी पहुंचे, स्वागत करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। गांव की गालियां, चौक-चौराहे और सड़कों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों का जनसैलाब उमड़ आया. हजारों की संख्या में जुटी भीड़ ने फूल-मालाओं, ढोल-नगाड़ों और नारों के साथ राहुल गांधी का अभिनंदन किया.
कांग्रेस नेताओं ने क्या कहा ?
मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश प्रसाद अकेला ने कहा,“राहुल गांधी की यह यात्रा जनता के अधिकारों और लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई है। गांव-गांव, गली-गली जाकर यह संदेश दिया जा रहा है कि हर नागरिक का वोट उसकी सबसे बड़ी ताकत है. नालंदा की जनता जिस उत्साह से इस यात्रा में शामिल हो रही है, वह इस बात का प्रमाण है कि लोग बदलाव चाहते हैं.”
Also read: राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने नवादा में भरी हुंकार, बोले–एक बिहारी सब पर भारी
कार्यकर्ताओं ने क्या कहा ?
स्थानीय नेताओं ने बताया कि बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलायें, युवा और किसान इस यात्रा से जुड़ रहे हैं और यह अभियान लोगों को जागरूक कर रहा है कि वोट देना सिर्फ अधिकार ही नहीं बल्कि जिम्मेदारी भी है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि राहुल गांधी के नालंदा आगमन से संगठन में नई ऊर्जा और जोश का संचार हुआ है. आने वाले दिनों में यह यात्रा जनता की आवाज को और बुलंद करेगी और लोकतंत्र को मजबूत बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगी. नालंदा की धरती ने एक बार फिर राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा को अपार जनसमर्थन देकर कांग्रेस पार्टी को नई मजबूती दी है.
