Video: इस मां-बेटे ने सिखाया वोट का मतलब, 88 साल की मां के साथ दंडवत करते हुए बूथ पर पहुंचा बेटा

Video Bihar Election 2025 Phase 2: बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार अररिया से लोकतंत्र के प्रति अटूट आस्था का अद्भुत नजारा सामने आया है. 88 वर्षीय शारदा देवी अपने बेटे राजू के साथ वोट डालने के लिए दंडवत प्रणाम करते हुए बूथ पर पहुंचीं. भगवा वस्त्र पहने माँ-बेटे का यह भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

By Anshuman Parashar | November 11, 2025 3:09 PM

Video Bihar Election 2025 Phase 2: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का दूसरा और अंतिम चरण आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है. मतदान के दौरान अररिया ज़िले में लोकतंत्र के प्रति समर्पण और श्रद्धा का एक अद्भुत और बेहद भावुक नजारा सामने आया है. दूसरे चरण में आज 11 नवंबर को पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, नवादा, गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास और कैमर की 122 सीटों पर मतदान हो रहा है.

88 साल की शारदा देवी और बेटे राजू का अनोखा संकल्प

अररिया के भगत टोला कैंपस बूथ संख्या 272 पर 88 वर्षीया शारदा देवी अपने बेटे राजू के साथ वोट डालने पहुंचीं. इस घटना ने पूरे मतदान केंद्र का ध्यान खींचा क्योंकि बेटे राजू ने अपने घर से लेकर मतदान केंद्र तक का पूरा सफर दंडवत प्रणाम करते हुए तय किया.

राजू ने मतदान को एक पवित्र कर्तव्य बताया

भगवा रंग में कपड़ा धारण किए हुए बेटे राजू ने मीडिया से बताया कि उनके लिए वोट डालना केवल एक संवैधानिक अधिकार नहीं, बल्कि एक पवित्र कर्तव्य है. राजू अपनी बुज़ुर्ग मां को साथ लेकर दंडवत करते हुए मतदान केंद्र तक पहुंचने का उनका यह प्रयास न केवल उनकी धार्मिक आस्था को दर्शाता है बल्कि यह भी संदेश देता है कि लोकतंत्र के प्रति उनकी निष्ठा कितनी गहरी है. मां और बेटे की इस जोड़ी ने वोटरों के लिए एक यादगार प्रेरणा छोड़ी है.

Also Read: औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग के दौरान मारपीट, 6 घायल