‘सीएम बना तो 14 करोड़ बिहारी भी होंगे मुख्यमंत्री…’, तेजस्वी बोले- हर वादा पूरा करूंगा, टूटी-फूटी-झूठी बात नहीं करता
Bihar Election 2025: महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव ने शुक्रवार से बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी. पटना से रवाना होने से पहले उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार में हर परिवार को रोजगार और सशक्तिकरण मिलेगा. आज वे पांच जिलों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान की शुरुआत शुक्रवार से महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव ने कर दी. पटना से रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत में उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि यदि जनता मुझे मुख्यमंत्री बनाती है, तो बिहार के लोग चिंता मुक्त जीवन जी सकेंगे. मैं टूटी-फूटी-झूठी बात नहीं करता.
तेजस्वी ने कहा, “हमने जो वादा किया है, उसे पूरा करेंगे. हमारी राजनीति झूठ की नहीं, भरोसे की राजनीति है. हर परिवार को एक सरकारी नौकरी देने का वादा हमारी सरकार में पूरा होगा. साथ ही जीविका दीदियों के सशक्तिकरण के लिए विशेष योजनाएं लागू की जाएंगी. हमारी घोषणाएं चुनावी जुमला नहीं हैं. अगर हमें मौका मिला, तो हर वादा लागू होगा.”
पीएम मोदी पर तीखी टिप्पणी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा “अब बिहार में जंगलराज नहीं रहेगा” के बयान पर तेजस्वी ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री कहते हैं जंगलराज नहीं रहेगा, लेकिन बिहार में दिनदहाड़े हत्याएं हो रही हैं, गोलीबारी हो रही है और 55 से अधिक घोटाले हुए हैं. जिनका जिक्र खुद प्रधानमंत्री ने मंच से किया था. उन घोटालों का क्या हुआ? जांच कहां गई? असली जंगलराज यही है.”
तेजस्वी ने कानून-व्यवस्था और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर किया सवाल
तेजस्वी ने कानून-व्यवस्था और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर सीधे पीएम को सवाल भी किया. उनका कहना था कि प्रधानमंत्री को बिहार की वास्तविक स्थिति पर जवाब देना चाहिए. “प्रधानमंत्री इन सब पर क्यों नहीं बोलते? क्या बिहार के हालात उन्हें नहीं दिखते?”
आज 5 चुनावी सभाएं
महागठबंधन की जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुरुवार को तेजस्वी यादव को सीएम फेस घोषित किया गया. इसके साथ ही दूसरे फेज के तीन उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस ले लिए. शुक्रवार को तेजस्वी यादव ने सहरसा के सिमरी-बख्तियारपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और वैशाली में चुनावी सभाओं का शंखनाद किया. इन सभाओं में उन्होंने महागठबंधन उम्मीदवारों के समर्थन में लोगों से वोट की अपील की.
दीपंकर भट्टाचार्य भी महागठबंधन उम्मीदवारों के समर्थन में करेंगे जनसभा
इसी बीच माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य आरा में पार्टी और महागठबंधन उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा करेंगे. ये गतिविधियां महागठबंधन की चुनावी रणनीति का हिस्सा हैं, जिसमें उम्मीदवारों और स्थानीय नेताओं के लिए उत्साह और समर्थन बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है.
